देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी देशभर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है। हालांकि इससे पहले समय-समय पर कोरोना को लेकर वे मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं। पीएम मोदी की बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देश में कोरोना की स्थिति पर एक प्रजेंटेशन भी देंगे।
प्रधानमंत्री ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को कोरोना से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया था।
आपको बता दें कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए। इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया। नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है।
बिहार में हालात सामान्य फिर बढ़ी चिंता
कोरोना को बिहार में अभी हालात सामान्य हैं, लेकिन देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना डरा रहा है। देश को कोरोना के संक्रमण से बचाने और राज्यों की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को देश के सभी राज्यों के CM के साथ बैठक करेंगे। इसकी तैयारी बिहार में दो दिनों से चल रही है। CM नीतीश कुमार पूरी तैयारी में लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य के 38 जिलों के जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट तलब कराई गई है।
जानिए, किस किस बिंदु पर सरकार की तैयारी
बिहार सरकार PM के साथ सीएम की बैठक से पहले जो तैयारी की है, उसमें कोरोना के अब तक के बिहार के अलग-अलग जिलों में इफेक्ट के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों से कोरोना की संक्रमण दर के साथ संक्रमितों की संख्या और प्रभावित हाेने वाले क्षेत्रों के साथ पूरी जानकारी मांगी गई है। सोमवार को ही सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य आला अफसरों की बैठक हुई है। बैठक में कोरोना को बिहार में बढ़ने से रोकने के लिए तैयारी की जा रही है।
पड़ोसी राज्यों में संक्रमण ने बढ़ाया खतरा
बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले दिनों 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट है। ऐसे ही यूपी में बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार अलर्ट हो रही है। हालांकि, बिहार में एक दिन में 4 से 5 मामले अधिक से अधिक आ रहे हैं, लेकिन बिहार में ऐसा रहा है कि अचानक से केस बढ़ता है। इस खतरे को देखते हुए ही बिहार में कोरोना को लेकर योजना बनाई जा रही है।
सरकार की PM की बैठक के लिए प्लानिंग
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो सरकार ने PM की बैठक को लेकर जो प्लानिंग बनाई है, उसमें प्रमुख है स्कूलों को बंद करना। मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराना। कोरोना की जांच बढ़ाना पहली प्राथमिकता है। इसमें रैंडम जांच से लेकर विस्तृत जांच की पूरी योजना है। स्कूलों को बंद करने से कोई विशेष नुकसान नहीं होगा, क्योंकि समर वैकेशन होना ही था। ऐसे में पहले ही छुट्टी कर कोरोना से बचाव किया जाएगा।
मास्क को आवश्यक किया जाएगा, जांच बढ़ाया जाएगा और इसके साथ योजना बनाकर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा। सरकार की प्लानिंग है कि किसी भी दशा में इकोनॉमी प्रभावित न हो, इसके लिए समय रहते ही कोरोना को रोक लिया जाए। इस बार लोगों पर विशेष जिम्मेदारी होगी और इसके लिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
राज्यों को दिया जाएगा अधिकार
सूत्रों की मानें तो इस बार PM की तरफ से राज्यों को अधिकार दिया जाएगा कि वह अपने हिसाब से पाबंदी और सख्ती कर सकती है। एक मई बाद बिहार में सख्ती को लेकर किसी नई गाइडलाइन की चर्चा है। कोरोना को लेकर एक बार फिर पूरा स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा है। बिहार में 24 घंटे में 2 नए मामले आए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 17 हाे गई है। हालांकि, 24 घंटे में मात्र 56,424 लोगों की ही जांच हो पाई है। अब तक राज्य में कुल 8,30,526 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 8,18,252 लोग ठीक हो गए। 12,256 की मौत हुई है। सरकार की पूरी योजना आर्थिक स्थिति को सही रखते हुए कोरोना की लड़ाई लड़ने का पूरा फार्मूला तैयार की है। राज्य में नई गाइडलाइन क्या होगी, यह बुधवार को पीएम की बैठक के बाद निश्चित होगा।