बिहार की राजनीतिक में बीच-बीच में अस्थिरता का माहौल देखने को मिलता है. कुछ मुद्दों पर कभी बीजेपी जेडीयू को आंख दिखाती है तो कभी जेडीयू बीजेपी को. इसी बीच बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार के बीच बैठक में दो मुद्दों पर सहमति बनी.
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में बीच-बीच खटास की खबरें आती रहती हैं. जेडीयू और बीजेपी की ओर से बयानबाजी भी की जाती रही है. पिछले कुछ महीनों से नीतीश कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जतायी जा रही है. भाजपा कोटे के आधे मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है. इसी बीच बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आये गृहमंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत में दो मुद्दों पर सहमति भी बन गई है.
बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा’मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा: बिहार की सियासत पुथल के दौर से गुजर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है. संभावना है कि आधे से ज्यादा मंत्री कैबिनेट से बाहर होंगे. पार्टी नए चेहरों को आगे लाने की तैयारी में है. इधर, सीएम नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाने की इच्छा रखते हैं. उसे लेकर सियासी संग्राम जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित आरजेडी की इफ्तार पार्टी में जाकर सबको चौंका दिया.
उसके बाद बगैर तय कार्यक्रम के अमित शाह से मिलने पटना एयरपोर्ट पहुंच गए. गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई. बताया जाता है कि कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच गंभीर मंत्रणा हुई. मिल रही जानकारी के मुताबिक अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक मुद्दों के साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी चर्चा हुई. लंबे समय से लंबित बोर्ड, निगम, आयोग के गठन पर भी सहमति बनी.
आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और सीएम नीतीश कुमार मिलकर दोनों मुद्दों पर सहमति बनाने के बाद प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे. उसके बाद उस पर मुहर लग जाएगी. पटना हवाईअड्डे पर अमित शाह, नीतीश कुमार और संजय जायसवाल गंभीर मंत्रणा करते देखे गए थे . नीतीश कुमार के हाथ में कुछ कागजात भी थी. संभावना जतायी जा रही है कि तीनों नेताओं के बीच राजनीतिक मसले पर भी चर्चा हुई होगी.
बिहार में जल्द होगा बोर्ड, निगम, आयोग का गठन: भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच विकास के मुद्दों पर बात हुई होगी. बिहार के विकास को लेकर दोनों नेता चिंतित रहते हैं. इस मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं हैं. राजनीतिक विश्लेषको का मानना है कि अचानक नीतीश कुमार का एयरपोर्ट जाना सबको हैरत में डाल देता है. दोनों नेताओं ने बातचीत की है. जाहिर तौर पर मंत्रिमंडल में फेरबदल, उपराष्ट्रपति चुनाव आदि विषयों पर दोनों नेताओं में चर्चा हुई होगी.गृहमंत्री अमित शाह जगदीशपुर में बीजेपी द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में शामिल होने आये थे. इसके बाद वह नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसके बाद गया से दिल्ली के लिए निकलने से पहले वह सीएम नीतीश कुमार से मिले थे. उनके दौरे के कार्यक्रम में कहीं भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने का जिक्र नहीं था. ऐसे में खबरें आने लगीं कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं हैं और मुलाकात नहीं होगी. इसी बीच अमित शाह ने अंतिम पलों में सीएम से मिलकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया.