बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राबड़ी आवास पर जाने के नीतीश कुमार के कदम को उनके महागठबंधन के करीब जाने के तौर पर देखा जाने लगा है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फिलहाल कोई पद खाली नहीं है. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पर भरोसा करना मुश्किल है. बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार की प्रशांत किशोर से मुलाकात पर भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे, जिसपर दोनों को सफाई देनी पड़ी थी.
दरअसल, प्रदेश की राजधानी पटना में तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद राजनीतिक बयानबाजियों का दौर चल पड़ा है. वहीं, राजद विधायक और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान ने अटकलों के बाजार को और गरम कर दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि राजनीति में कभी भी कुछ हो सकता है और हम लोगों की सरकार बन सकती है. इसके बाद मामला और तूल पकड़ने लगा था. हालांकि, शनिवार को नीतीश कुमार ने साफ किया कि तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में जाने का कोई राजनीतिक मायने न निकाला जाए.