पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लालू के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव ने न्योता दे दिया है। पार्टी के आयोजन से पहले राजद को बड़ी खुशखबरी मिली है। चारा घोटाले के पांच मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। दूसरी बड़ी खबर ये है कि राजद की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। शुक्रवार की शाम को उनकी आयोजन के दौरान तेजस्वी-राबड़ी के साथ ही राजद नेताओं से मुलाकात होगी।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से बढ़ती उम्र और करीब 17 प्रकार की बीमारियों का हवाला दिया गया था। इसको लेकर जमानत देने की गुहार लगाई गई थी। लालू की ओर से अदालत में दलील दी गई थी कि उन्होंने चारा घोटाला मामले में 41 माह जेल में बिताए हैं। सजा की आधी अवधि 30 महीने ही होती है। कहा गया था कि वे आधी सजा से 11 माह अधिक समय तक जेल में रहे हैं। ऐसे में उन्हें अदालत से जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए। इसे देखते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। बड़ी बात यह है कि शुक्रवार की शाम को ही पटना में राजद की इफ्तार पार्टी भी है।
राबड़ी आवास पर तैयारियां तेज
इधर, राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी की तैयारियां तेज हैं। आयोजन में सांसद चिराग पासवान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को भी निमंत्रम दिया गया है। इफ्तार को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग-अलग दस समितियां बनाकर सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सांसदों-विधायकों एवं राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए वीवीआइपी पंडाल बनाया गया है।
तेजप्रताप ने अमित शाह को दिया इफ्तार पार्टी का आमंत्रण:
दिलचस्प यह कि इफ्तार पार्टी के लिए तेजप्रताप यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा – ‘रमजान के मुबारक मौके पर गृह मंत्री अमित शाह का पाटलीपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें, दोनों की गरज अल्लाह से है। तुम दीन कहो, वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है।’
कार्ड पर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के नाम
दावत-ए- इफ्तार के इस कार्ड से जाहिर है कि यह लालू परिवार की ओर से निमंत्रण है। कार्ड पर कहीं भी राष्ट्रीय जनता दल का नाम नहीं है। लेकिन चूंकि राजद, लालू परिवार की पार्टी मानी जाती है इसलिए निमंत्रण भी राजद का ही माना जा रहा है। 22 अप्रैल को शाम 6:17 बजे अजान से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके बाद खजूर या छोआरा से इफ्तार की शुरुआत होगी। इफ्तार के बाद मगरीद की नमाज अता की जाएगी। दुआ की जाएगी मुल्क की एकता की, देश और बिहार की तरक्की की।
बातरखानी होगी सबसे खास, रुह अफजा भी होगा साथ
इस अवसर पर खाने में खास होगी बातरखानी। इसे बनाने के लिए कोलकाता से कारीगर आए हैं। इसमें चना दाल की कचड़ी, बैगनी, दो तरह की मिठाई आदि भी खास होगी। अतिथियों का स्वागत रुह अफजा के खास शरबत से होगा। राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इंतजार है कि इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आते हैं कि नहीं, क्योंकि तेजस्वी यादव ने उन्हें भी निमंत्रण भेजा है।
2015 में राजद के पास 11 मुस्लिम विधायक थे अब 8 हैं
हाल के दिनों में ये बात सामने आई कि राजद सिर्फ MY की पार्टी नहीं बल्कि A2Z की पार्टी है। इफ्तार पार्टी के जरिए यह सामने आएगा कि राजद का लगाव मुसलमानों के प्रति कितना खास है। बता दें कि विधान सभा चुनाव 2020 में राजद के 17 मुसलमान उम्मीदवारों में से 8 जीते। यह सभी पार्टियों में सर्वाधिक है, लेकिन 2015 में राजद के 11 मुसलमान विधायक थे। ओबैसी की पार्टी ने 2015 में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक भी नहीं जीती, लेकिन 2020 में एआईएमआईएम ने 16 को टिकट दिया और पांच सीटें जीत लीं। राजद को मुसलमान वोट बैंक के हिसाब से एआईएमआईएम टक्कर देने वाली पार्टी है।