पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से सियासत गरमाई हुई है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान से कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें नेताओं के बीच हाथापाई की बात सामने आई है। ताजा मामला इस्लामाबाद के मैरिऑट होटल का है, जहां एक इफ्तार पार्टी में PTI के बागी नेता नूर आलम खान, PPP सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर, फैसल करीम कुंडी और नदीम अफजल मौजूद हैं और यहां लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं।
Video clearly shows @Mustafa_PPP and others were attacked first at the Marriott Hotel. This is shocking level of hate, fuelled by fatwas of corruption and treason run with help from media – sponsored with billions of investment from 2014 onwards. Those why did must reflect! pic.twitter.com/AhDlc4K56X
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) April 12, 2022
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक बुजुर्ग पर हमला करता है और उन्हें नीचे गिरा देता है। इसके बाद कई लोग बीच-बचाव के लिए आते हैं। लेकिन हंगामा काफी देर तक चलता रहता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई और किसने मारपीट पहले की। जियो न्यूज के रिपोर्टर मुर्तजा अली शाह ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Please don’t fall victim to Tehreek e Insaf’s propaganda. The grey haired PTI activist was throwing objects and hurling abuses at @Mustafa_PPP, @NadeemAfzalChan and @NOORALAMKHAN | Please see this video shot by Jamaat e Islami’s witness @Afurqankhalil pic.twitter.com/ETKjRSRbsb
— Muhammad Ibrahim Qazi (@miqazi) April 12, 2022
मारपीट के अलावा एक और वीडियो में ये भी दिख रहा है कि पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को भी गालियां दी गईं हैं। वीडियो में पीटीआई नेता फहीम खान शहबाज को इंटरनेशनल भिखारी कहते हुए नजर आ रहे हैं। फहीम के इस बयान के लिए लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं कि देश के पीएम के लिए उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है और शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम बन गए हैं। शहबाज पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं।