मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को १ अणे मार्ग स्थित संकल्प में एईएस को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एईएस के प्रति पूरी तरह सतर्कता बरतें। लोगों को एईएस के लक्षणों एवं इलाज के प्रति जागरूक करते रहें। इसके लिये व्यापक रूप से जागरुकता अभियान चलायें। मुख्यमंत्री ने एईएस से प्रभावित बच्चों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने की सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पीकू वार्ड को पूरी तरह से तैयार रखें ताकि एईएस प्रभावित बच्चों को ससमय इलाज मिल सके। इसके साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एईएस के संबंध में अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार‚ अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत‚ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ‚ मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार‚ मुख्यमंत्री के विशेष पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने एईएस को ले तीन जिलों के साथ की समीक्षा
गर्मी का मौसम आते ही मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का खतरा मंडराने लगता है। बीमारी की आशंका को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों के साथ एईएस से निपटने को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।