नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की नीतियों को कठघरे में खडा किया है। उन्होंने कहा है कि जब कोई कानून सफलतापूर्वक लागू नहीं होता है तब उस कानून में ही संशोधन कर दिया जाता है। शराबबंदी कानून में तो बार–बार संशोधन हो रहा है। नीतीश जी बिहार को नशा मुक्त करने और शराबबंदी लागू कराने में फेल रहे हैं। बिहार सरकार ने शराब माफियों पर नकेल कसने और शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के लिए बडा कदम उठाया है। सरकार ने पहली बार शराब पीने वालों पर २‚००० रुपये से ५‚००० रुपये तक का जुर्माना और दूसरी बार शराब पीने वालों को एक साल जेल की सजा देने फैसला किया है। इस कानून में हुए संशोधन को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौतें हुई हैं। शराबबंदी के बाद भी अन्य प्रदेशों से शराब लायी जा रही है और इसकी होम डिलीवरी की जा रही है। इस कानून ने लोगों को उलझा रखा है। किसी भी कानून का कडाई से पालन कराना पुलिस प्रशासन की ड¬ूटी थी लेकिन वह भी इसमें फेल साबित हो रहा है। वहीं‚ कश्मीर में बिहार के पिता–पुत्र को आतंकियों द्वारा गोली मारने की घटना पर दुःख जताते हुए राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कश्मीर में बिहार के लोगों को गोली मारने की निंदा की। कश्मीर केंद्र सरकार के हवाले है। ऐसे में वहां की कानून–व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र की है।
लालू माफी मांगें नहीं तो पूरे बिहार में होगा आंदोलन, इस मुद्दे को लेकर बिहार में सियासत तेज; BJP ने दी चेतावनी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जन्मतिथि पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को पैर के पास रखने...