बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार विधान परिषद् स्थानीय प्राधिकार चुनाव में मधुबनी से एनड़ीए के एकमात्र उम्मीदवार श्री बिनोद कुमार सिंह हैं‚ जिन्हें भाजपा‚ जदयू‚ हम‚ लोजपा (राष्ट्रीय) का समर्थन प्राप्त है। श्री प्रसाद बिहार विधान परिषद् स्थानीय प्राधिकार चुनाव में एनड़ीए प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह के समर्थन मधुबनी में आयोजित समारोह में जिले के सम्मानित पंचायत जन–प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे॥। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनड़ीए राज्य में पूरी तरह एकजुट है और सभी २४ सीटों पर एनड़ीए के प्रत्याशी विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि एनड़ीए के सभी २४ प्रत्याशियों की घोषणा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी दलों की पूर्ण सहमति के आधार पर हुई है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में एनड़ीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से काम कर रही है और बिहार के लोग प्रदेश में हुए विकास तथा अन्य बदलावों को अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने २००६ के चुनाव से ही पंचायती राज संस्थाओं को निरंतर मजबूत किया है और उसमें माताओं–बहनों को ५० प्रतिशत हिस्सेदारी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। राज्य सरकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से बिहार के गांव–गांव तक जरूरी सुविधाएं पहुंचा रही है। समारोह को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी‚ जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा‚ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लेसी सिंह‚ सांसद रामप्रीत मंड़ल‚ सांसद दिनेशचंद्र यादव‚ सांसद अशोक कुमार यादव‚ पूर्व मंत्री लक्ष्मेशवर राय‚ विधायक अरुण शंकर प्रसाद‚ विधायक श्रीमती मीना कामत‚ विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।
बिहार चुनाव : एनडीए से बड़ा कुनबा महागठबंधन का पर 5 पार्टियां बिगाड़ेंगी खेल………
अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. सरकार की ओर से इस बारे...