प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम–परीक्षा पे चर्चा को लेकर पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक एसके मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा के ५वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों‚ शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। ॥ उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा बहु–प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है‚ जिसमें प्रधानमंत्री जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा का तनाव कम करने में छात्रों की मदद करते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री छात्रों के सवालों के जवाब भी देते हैं। उन्होंने बताया कि ५वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह ११ बजे से टाउन–हॉल इंटरएक्टिव फॉरमेट में होगा। कार्यक्रम का डीडी नेशनल‚ डीडी न्यूज‚ डीडी इंडिया‚ रेडियो–टीवी चैनलों‚ एडुमिनोफइंडिया‚ नरेन्द्रमोदी‚ पीएमओइंडिया‚ पीआईबीइंडिया के यूट¬ूब चैनलों सहित अन्य माध्यमों से सीधा प्रसारण किया जाएगा। अपर महानिदेशक ने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पीपीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। देश भर के चुनिंदा छात्र राज्यों में राज्यपालों की मौजूदगी में राजभवनों में कार्यक्रम देखेंगे। देश भर की राज्य सरकारें भी छात्रों‚ शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। पीपीसी को न केवल पूरे भारत‚ बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। अपर महानिदेशक मालवीय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बडे आंदोलन – एग्जाम वरियर्स का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों‚ शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा‚ उन्हें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट–लिस्ट किया गया है। प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष १५.७ लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराये थे।
CM नीतीश ने शुरू की 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी , 2025 में नीतीश का ही होगा चेहरा, 220 सीटें जीतने का लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई एनडीए की बैठक में टारगेट युद्ध की शुरुआत हो गई।...