पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह में छठी बार इनकी कीमतों में वृद्धि की गई है। सोमवार देर रात पेट्रोल की कीमत 82 पैसे, और डीजल की कीमत 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई। मंगलवार को इसी दर पर पेट्रोल व डीजल मिलेगा। पेट्रोल की कीमत 82 पैसे बढ़कर 110.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह से डीजल की कीमत भी 70 पैसे बढ़कर 95.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इस तरह से देखें तो 23 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमत में 4 रुपये 49 पैसे और डीजल के दाम में 03 रुपये 97 पैसे का इजाफा हो चुका है।
छह दिनों में साढ़े चार रुपये बढ़ गए पेट्राेेल के दाम
बता दें कि रविवार को भी तेल एवं गैस कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे जबकि डीजल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी थी। नई दरें मंगलवार की सुबह छह बजे से प्रभावी हो जाएंगी। इस तरह 23 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमत में 4.49 रुपये और डीजल की कीमत में 3.97 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। इस तरह से औसतन 75 पैसे की वृद्धि छह बार हो चुकी है। नतीजा है कि एक हफ्ता पूरा भी नहीं हुआ कि पेट्रोल की कीमत 110 के पार चली गई।
सीमांचल इलाके में महंगा बिक रहा पेट्रोल
बिहार के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग हैं। सबसे महंगा किशनगंज में बिक रहा है। राजधानी दिल्ली से तुलना करें तो कीमत करीब 13 रुपये अधिक है। किशनगंज के बाद वैशाली, सीतामढ़ी, सिवान और मुंगेर समेत कटिहार में भी दाम काफी अधिक बढ़ा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर बाजार पर भी पड़ रहा है। परिवहन लागत बढ़ जाने के नाम पर सामान के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे आम आदमी परेशान है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 100.21 रुपए प्रति लीटर और 91.47 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
7 दिनों में पेट्रोल 4.40 व डीजल 4.55 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ
बता दें कि, तेल की कीमतों में पिछले 7 दिनों में यह छठवीं बार बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है। बीते 7 दिनों में पेट्रोल 4.40 रुपये व डीजल 4.55 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की मुसीबत बढ़ा दी है और लोगों को महंगाई का झटका लगा है। हाल के 8 दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं।
क्या है देश के अन्य शहरों का हाल?
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 115.04 रुपए और 99.25 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 85 पैसे और 75 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96 रुपए (67 पैसे की वृद्धि) है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 94.62 रुपए (70 पैसे की वृद्धि) है।
नोएडा में पेट्रोल 100.28 और डीजल 91.82 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 100.06 और डीजल 91.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 87.00 और डीजल 81.29 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं पटना में पेट्रोल 110.85 और डीजल 95.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
SMS के जरिए चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।