पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा। सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। माना जा रहा है कि सदन के पहले दिन सांसद ख्याल जमां के निधन के चलते सामान्य कार्यवाही नहीं होगी। इसका मतलब हो सकता है कि आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी न लाया जाए।
दरअसल, आज सभी सांसद जमां को श्रद्धांजलि देंगे, हो सकता है इसके बाद बैठक जल्द स्थगित हो जाए। अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने बागी सांसदों पर तंज करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना वोट बेचा है उनके साथ इस तरह से निपटा जाना चाहिए कि आने वाले वक्त के लिए नजीर बन जाए।
हो सकता है मध्यावधि चुनाव
हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने गुरुवार को इस बात के संकेत भी दिए हैं कि नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से उत्पन्न मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करने के लिए देश में मध्यावधि चुनाव कराए जा सकते हैं. इमरान खान इन दिनों अपनी सरकार बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
अब पाला बदलने में इमरान को होगा नुकसान
राजधानी इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने पार्टी के बागियों को चेतावनी दी कि पाला बदलना उनके लिए ठीक नहीं होगा. आठ मार्च को विपक्षी पार्टियों द्वारा नेशनल असेंबली के सचिवालय में खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था. इसके बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.
महंगाई के लिए इमरान खान जिम्मेदार
विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है. 69 वर्षीय इमरान खान गठबंधन की सरकार चला रहे हैं और अगर कोई साझेदार समर्थन वापस लेने का फैसला करता है तो उन्हें हटाया जा सकता है.
गठबंधन की 23 पार्टियों ने समर्थन देने से किया इनकार
प्रधानमंत्री उस समय संकट में घिर गये, जब उनकी सहयोगी पार्टियों के 23 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उन्हें समर्थन देने का स्पष्ट संकेत देने से मना कर दिया. इमरान खान की समस्या उस समय और बढ़ गई जब उनकी ही पार्टी के करीब दो दर्जन सदस्यों ने बगावती रुख अपना लिया. हालांकि, इमरान खान और उनके मंत्री यह व्यक्त करने की कोशिश कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक है और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा.
पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े बड़े अपडेट्स…
- फवाद ने बागी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस नेता के नाम पर वोट हासिल किए उसी की पीठ में छुरा घोंपना शर्म की बात है।
- अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही इमरान सरकार के 24 सांसद बागी हो गए हैं। बिना किसी बाहरी मदद के इमरान की कुर्सी जाना लगभग तय है।
- इमरान खान आज मसेहरा में एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे। सीनेटर फैसल जावेद खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
- फवाद चौधरी का आरोप है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने अनुच्छेद 63-ए पर सुनवाई करने वाली बैंच के खिलाफ सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू किया था।