Yogi Government 2.0: योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे.
शपथग्रहण के लिए सजकर तैयार है लखनऊ
मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शपथग्रहण समारोह के लिए पूरा लखनऊ शहर सज गया है। शपथग्रहण समारोह के मद्देनज़र लखनऊ में तैयारियां की गई हैं।
योगी ने सुबह 10 बजे विधायकों को चाय पर बुलाया
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई विधायकों को सीएम आवास पर सुबह 10 बजे चाय पर बुलाया है। बताया जा रहा है कि ये वो विधायक हैं जिसमें ज्यादातर को मंत्रिमंडल में जगह मिलने वाली है।
योगी सर्वसम्मति से चुने गए थे विधायक दल के नेता
योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। वह लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी विधायक दल का नेता चुने गए थे।
स्पष्ट बहुमत के साथ शपथ लेगी नई सरकार
हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 255 सीटें मिली थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 तथा निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बंपर जीत के बाद योगी आदित्यनाथ आज लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।