हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एंड एमडी पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने आज सुबह रेड की है। बताया जा रहा है कि उनके घर और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्चिंग चल रही है। मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, IT टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं। हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है। भारती के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50 फीसदी व्हीकल हीरो मोटोकॉर्प के बिकते हैं। छापेमारी की बात सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 2% तक गिर चुके हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का प्रदर्शन
बीते एक हफ्ते में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 11 फीसदी टूटा है. वहीं, इस साल में अभी तक 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इसके अलावा मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2022 तक शेयर में 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
हीरो मोटोकॉर्प की आमदनी
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Hero Motocorp (हीरो मोटकॉर्प) का कुल मुनाफा 36.7% गिरकर 686 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं, ठीक एक साल पहले इसी तिमाही में Hero Motocorp को मुनाफा 1084.47 करोड़ रुपये था.
दिसंबर तिमाही में कंपनी को कामकाज से 7883 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 9776 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी की आमदनी में 19.4% की गिरावट आई है.