रूस के हवाई और आर्टिलरी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के शहरों की नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है, जिनमें विनाश की भयावहता नजर आती है. पश्चिमी समर्थक देश यूक्रेन में करीब चार हफ्तों से संघर्ष जारी है. अमेरिका की एक निजी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने यह तस्वीरें जारी की हैं, जिनके जरिये यूक्रेन के शहर मारियुपोल में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्त नुकसान का खुलासा हुआ है.
मारियुपोल में इमारतों और दुकानों को भारी क्षति पहुंची हैं.
कीव और उसके आसपास के इलाकों में हवाई और आर्टिलरी के हमले के प्रभाव साफ देखे जा सकते हैं. शहर के उत्तर-पश्चिम में होस्टोमेल, मोस्चुन, इरपिन और अन्य शहरों में किराने की दुकानों, घरों, आवासीय भवनों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान देखा जा सकता है. कीव के उपनगर इरपिन में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही भीषण लड़ाई देखी जा रही है.
दक्षिणी चेर्निहाइव में आर्टिलरी का प्रभाव और जलता क्षेत्र.
कीव से करीब 30 किलोमीटर (20 मील) पूर्व में रूस का हमला काफी हद तक रुका हुआ है और उन्हें वहां पर भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है.
इन तस्वीरों से पता चलता है कि रूस की सेना बहुत तेजी से होस्टोमेल में एंटोनोव हवाई अड्डे के पास और साथ ही जदिजिव्का और बेरेस्टयेंका में और उसके आसपास की अन्य जगहों के पास अपने बख्तरबंद उपकरणों की तैनाती की रक्षा और उन्हें छिपाने की कोशिश कर रही हैं.
कीव ने मॉस्को पर जानबूझकर रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी करने और युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि 24 फरवरी को यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की घुसपैठ के बाद से 2,500 लोग मारे गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को हमला रोकने के लिए रूस के साथ सार्थक बातचीत करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मास्को ने लड़ाई नहीं रोकी तो युद्ध के मैदान में होने वाले नुकसान से उबरने में “कई पीढ़ियां” लग जाएंगी.