बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार को खत्म हो गई. 24 सीटों पर 201 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. इनमें 23 महिलाएं जबकि 178 पुरुष उम्मीदवार हैं. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जाँच होगी. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मार्च है. सभी सीटों पर 4 अप्रैल को चुनाव होना है. वहीं वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी.
सर्वाधिक 16 प्रत्याशियों ने मुंगेर-जमुई-शेखपुरा-लखीसराय सीट पर नामांकन किया है. वहीं पटना सीट पर सात ने नामांकन दाखिल दिया है. नालंदा से पांच, गया- जहानाबाद-अरवल से पांच, औरंगाबाद से आठ, भोजपुर-बक्सर से दो, रोहतास-कैमूर से 10, सारण से 9, सीवान से 9, गोपालगंज से 6, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुज्जफरपुर एवं वैशाली सीटों से 7-7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सीतामढ़ी-शिवहर सीट से 5, औरंगाबाद से 14, समस्तीपुर से 8, बेगूसराय-खगड़िया से 12, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से 14, भागलपुर-बांका से 7, मधुबनी से सात, पूर्णिया-अररिया-सुपौल से 8 और कटिहार से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. अब गुरुवार को नामांकन पत्रों की जाँच और फिर नाम वापसी की तिथि पूरी होने के बाद अंतिम स्तर पर प्रत्याशियों की सूची तय होगी.
राजद ने पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर, बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से वीरमनी कुमार, रोहतास (कैमूर) से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडेय, सीवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रौशन, पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभु सिंह, वैशाली (हाजीपुर) से सुबोध राय, सीतामढ़ी (शिवहर) से कब्बू खिरहर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय/खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर, सीपीआई से संजय यादव को उम्मीदवार बनाया है.
जदयू ने पटना से वाल्मीकि सिंह, नवादा से सलमान रागिब, भोजपुर-बक्सर से राधाचरण साह, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह, मुंगेर-जमुई-लखीसराय एवं शेखपुरा से संजय प्रसाद, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह व मधुबनी से विनोद कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. गया से मनोरमा देवी, नालंदा से रीना यादव तथा सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी को टिकट दिया गया है. मनोरमा देवी व रीना यादव जदयू की विधान पार्षद रही हैं.
इसके अलावा भाजपा ने 12 और पशुपति पारस की लोजपा ने 1 सीट पर एनडीए की ओर से उम्मीदवार उतरा है. हालांकि एनडीए को अपने ही घटक दलों से चुनौती मिल रही है. नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश सहनी और सांसद चिराग पासवान ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार उताकर एनडीए की मुसीबत बढाई है. वहीं कांग्रेस ने भी राजद से अलग होकर चुनाव में उम्मीदवार उतारा है. इससे न तो एनडीए और ना ही महागठबंधन इस चुनाव में एकजुट रह पाया है. वहीं एनडीए में कुछ सीटों पर बागी उम्मीदवारों ने दावा ठोक दिया है. इससे भाजपा की मुसीबत बढ़ने की संभावना है.