बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को दिल्ली में वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शरद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद का मतलब तेजस्वी प्रसाद यादव है। राजद के बारे में जो कुछ भी करना और कहना है वह तेजस्वी के जिम्मे ही है। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने यानि लालू यादव और शरद यादव ने जो राजनीति की है उसकी कमान तेजस्वी को सौंप दी गयी है। तेजस्वी ही उस विचारधारा को आगे बढायेंगे जिस पर लालू प्रसाद और शरद यादव ने राजनीति की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ही राजद के ऑल इन ऑल हैं यानि सारे फैसले वही लेंगे। तेजस्वी में वो गुण हैं जिनसे वे पार्टी को बहुत आगे ले जायेंगे।
वहीं‚ तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी वे अकेले नहीं बल्कि सब मिल कर चलायेंगे। शरद यादव उनके अभिभावक हैं और वे सही सलाह देते हैं। देश और बिहार की जो मौजूदा रणनीति है वे उसके बारे में मार्गदर्शन लेने शरद यादव के पास आये थे। मालूम हो कि बीमारी से जूझ रहे शरद यादव फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल रहे‚ लेकिन उनका घर सियासी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी शरद यादव से मुलाकात की थी। सियासी जानकार बताते हैं कि शरद यादव अपने घर से बिहार की सियासत में उथल–पुथल मचा सकते हैं।
CM नीतीश ने शुरू की 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी , 2025 में नीतीश का ही होगा चेहरा, 220 सीटें जीतने का लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई एनडीए की बैठक में टारगेट युद्ध की शुरुआत हो गई।...