विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट मे कोई नयापन नहीं है। रटी–रटाई बातें बजट मे कही गई है। रोजगार के झूठे वायदों से युवक परेशान और बेहाल हैं। कोबिड़ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हुई है‚ लेकिन उसे पटरी पर लाने के लिये कोई वयापक योजना नहीं बताई गई है॥। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी बजट मे कोई दिशा नहीं दर्शायी गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बड़ी उमीद थी के स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार की योजना बजट में होती मगर इसका अभाव बजट मे दिखा। गरीबों के सस्ते इलाज के लिए भी कोई दृष्टि बजट मे नहीं दिखी। इस बजट से शिक्षा ‚स्वास्थ्य‚ रोजगार‚ और उद्योग छेत्र को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है॥। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार बजट में सिर्फ घोषणाएं हैं‚ और सिर्फ लोगों को भ्रम में रखने के लिए ६ बातों की घोषणा की गई जबकि जो बातें पिछले बजट में भी थी‚ वही योजनाएं‚ वही आवंटन है। मतलब साफ है कि काम कुछ होता नहीं‚ हर वर्ष उसी तरह के बजट को पुनः दोहरा दिया जाता है॥।
बिहार के वर्तमान गंभीर मुद्दे को अपनी सियासी चाल से बदल पाएंगे पीएम मोदी ?
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस चुनाव में 243...