यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। रूस और यूक्रेन के बीच हालात को हल करने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें भी की जा रही हैं। यूक्रेन संकट पर यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) ने अपात बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 और विपक्ष में 5 वोट पड़े। भारत समेत 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। UNHRC में कुल 47 सदस्य हैं। हालांकि, युद्ध के बीच पहली बार सोमवार को दोनों देशों के अधिकारियों ने बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। वहीं, रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यूक्रेन के 70 सैनिकों की मौत
रूस के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है। रूसी तोपखाने द्वारा खार्किव और कीव के बीच स्थित ओखतिर्का में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया गया। जिसमें 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।
Photo from #Okhtyrka. Russian terrorist forces have committed another crime against humanity.#RussianCrimes #StopRussianAggression #RussiaInvadedUkraine pic.twitter.com/wYxEx9rOzk
— Intermarium (@Intermarium2day) February 28, 2022
सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा
मैक्सार टेक्नोलाजी की तरफ से जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में पता चला है कि रूस की बड़ी सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है। इन तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि रूसी सेना का काफिला अब 64 किमी लंबा हो गया है।
अमेरिका ने लिया रूसी डिप्लोमेट्स के खिलाफ बड़ा एक्शन
संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजनयिक मिशन के 12 सदस्यों को संयुक्त राज्य अमेरिका ने निष्कासित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात की जानकारी दी है।
बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई आठवीं फ्लाइट
आपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को लेकर आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। भारतीय छात्रों ने बताया कि हम यूक्रेन से हंगरी निकालने के लिए भारतीय दूतावास और सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे हमें सुरक्षित घर वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यूक्रेन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
पश्चिमी मीडिया की खबरों की मानें तो आज यूक्रेन को EU का सदस्य बनाने को लेकर फैसला हो सकता है।
बाइडेन ने किया बाइडेन से आह्वान
रूस के हमले के बाद अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से यूक्रेन के लोगों को टेंपरेरी प्रोटेक्टिड स्टेटस (TPS) देने का आह्वान किया है।
जापान की रूस पर बड़ी कार्रवाई
रूस यूक्रेन के युद्ध के बीच जापान ने भी रूसी सेना पर बड़ी कार्रवाई की है। अब जापान के द्वारा ऐसे किसी भी सामान का निर्यात नहीं किया जाएगा जो रूसी सेना की क्षमता को मजबूत करता है।
ताइवान ने की मदद-
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ताइवान ने यूक्रेन को 27 टन दवाईयां मदद के रूप में दी है। ताइवान के विदेश मंत्री ने बताया, ‘प्लेन से दवाइयां फ़्रैंकफ़र्ट भेज दी गई है। यहां से वह आगे डिलीवर की जाएंगी।’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्विट किया, ‘आज मैंने रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर अन्य नेताओं से बात की। हम पुतिन के इस फैसले के खिलाफ एकजुट हैं, हम रूस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम इसमें यूक्रेन के साथ हैं।’