बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के कूटनीतिक और व्यावहारिक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। श्री मोदी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर संबंध का असर है कि रूस की सेना और विदेश विभाग के अधिकारी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में पूरा सहयोग दे रहे हैं। यूक्रेन छोडने वाले भारतीयों की बस पर तिरंगा लगा होना ही सुरक्षा की बडी गारंटी है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की चार्टर्ड उडान से ४७० छात्रों का पहला जत्था रोमानिया से भारत के लिए रवाना हो चुका है। चार्टर्ड विमान का किराया भारत सरकार चुकायेगी। बिहार के जो छात्र दिल्ली या मुंबई पहुंचेंगे‚ उन्हें घर लाने की निःशुल्क व्यवस्था करने के लिए श्री मोदी ने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंंने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से अपील की कि वे छात्र के नाम‚ पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण के साथ अपने गृह जिले के डीएम से सम्पर्क करें ताकि छात्र की सही पहचान कर वापसी मिशन को ठीक से कोआर्डिनेट किया जा सके॥।
नीतीश को अपनाने में भाजपा को नहीं होगी कोई मुश्किल!
महागठबंधन की सरकार चला रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या तेजस्वी यादव को कभी सीएम नहीं बनने देंगे? ऐसी...