रूसी सेना लगातार यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले को तेज कर रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव से कुछ दूर रूस की सेना लगातार हमले कर रही है। इस बीच खबर आई थी यूक्रेन के राष्ट्रपति भी देश छोड़कर चले गए हैं। लेकिन वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक नया वीडियो शेयर कर ऐसी सभी खबरों को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने देश के लोगों को छोड़कर कहीं नहीं गए हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भी विमान लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं। रविवार तड़के सुबह दो विमान करीब 300 छात्रों को लेकर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले भी कई छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित बचाया जा चुका है।
यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर लगी भीड़
यूक्रेन के रेलवे पर पोलैंड जाने के लिए भारी भीड़ लग गई है। लोग यहां ट्रेन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लोग भूखे-प्यासे यूक्रेन छोड़ने का इंतज़ार कर रहे हैं।
यूक्रेन का हवाई अड्डा किया तबाह-
यूक्रेन का हवाई अड्डा तबाह कर दिया गया है। खारकीव में कमर्शियल हवाई अड्डे को तबाह कर दिया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका का युद्ध में आने का मतलब तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होती। रूस पर अमेरिका, यूके समेत कई देशों ने रक लगा दी है। यूक्रेन भी लगातार रूस का जवाब दे रहा है।
चार देशों के लिए रूस ने बंद किया एयरस्पेस
रूस ने लिथुयानिया, लटविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पश्चिमी देशों के साथ संबंध खराब होने के बाद रूस ने ये फैसला किया है। पेलैंड, बुलगारिया, चेक रिपब्लिक के लिए भी अभी रूस का एयरस्पेस बंद ही रहेगा।
संपत्ति फ्रीज पर रूस का पलटवार, हम भी जब्त करेंगे विदेशी संपत्ति
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई देशों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. लिहाजा अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति फ्रीज करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब पुतिन ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी विदेशियों और विदेशी कंपनियों की संपत्ति फ्रीज करके अपने लोगों और कंपनियों की संपत्ति की अंतरराष्ट्रीय जब्ती का जवाब देगा.
रूसी विदेश मंत्री बोले, समझौते पर जरूर कदम उठा रहे
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि मास्को यूक्रेन में एक समझौते पर सभी जरूरी कदम उठा रहा है. बता दें कि उन्होंने तुर्की के अपने समकक्ष से बात करते हुए कहा कि हम इस मसले पर लगातार नजर रख रहे हैं.
रूसी बमबारी में ग्रीस के 10 लोगों की मौत, रूसी राजदूत तलब
यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग अब कई जान ले रही है. इसमें न सिर्फ यूक्रेन के नागरिक मारे जा रहे हैं, बल्कि ग्रीस के नागरिक भी इसका शिकार हुए हैं. बता दें कि यूक्रेनी शहर मारियुपोल के पास रूसी बमबारी से ग्रीस के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है. ग्रीस के प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे 10 निर्दोष लोग नागरिक मारियुपोल के पास हुए रूसी हवाई हमलों में मारे गए हैं. अब इस बमबारी के बंद कर देना चाहिए. ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बमबारी सरताना और बुगास गांवों के बाहरी इलाके में हुई और इसमें एक बच्चा भी घायल हुआ है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज चौथा दिन है. युद्ध अपने भयावह मोड पर आ पहुंचा है. क्योंकि बेलारूस ने रूस को अपने यहां परमाणु हथियार तैनात करने की स्वीकृति दे दी है. हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इसका विरोध किया है. साथ ही कहा है कि वह इस लड़ाई में रूस का साथ न दे. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगला विश्व युद्ध हो सकता है, क्योंकि रूस यूक्रेन में लगातार हमले कर रहा है.
रूस ने खारकीव में ब्लास्ट की गैस पाइलपाइन
यूक्रेन-रूस में युद्ध अब खतरनाक होता जा रहा है. रूस यूक्रेन पर चौथ दिन भी लगातार हमले कर रहा है. लिहाजा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने गैस पाइपलाइन उड़ा दी है.
रूस पर लगेंगे और कड़े प्रतिबंध
यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटले, यूके, कनाडा और अमेरिका यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ नए वित्तीय प्रतिबंधों पर सहमती जताई है. इसके अलावा रूसी बैंकों को स्विफ्ट से बाहर करने पर भी सहमति बनी है.
घर में घिरा रूस
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस अब अपने घर में घिर गया है. रूस में लगातार पुतिन का विरोध हो रहा है. यहां रूसी पुलिस ने अलग अलग शहरों से अब तक 3000 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
तुर्की ने की मध्यस्थता की पेशकश
उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने रूस के साथ बातचीत आयोजित करने में मदद करने की पेशकश की, इसके लिए हम सिर्फ उनका स्वागत कर सकते हैं. रक्तपात को समाप्त करने के राजनयिक प्रयास अब लड़खड़ा गए हैं.