आज दिनांक 26 फरवरी, 2022 को बिहार उत्पादकता परिषद और काॅलेज ऑफ कामर्स, आर्ट्स एण्ड साईन्स, पटना के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आज का विषय था “उत्पादकता के माध्यम से आत्म निर्भरता“ एडवोकेट बीके सिन्हा महासचिव बीसपीसी ने विषय का परिचय दिया तथा आत्मनिर्भर बनने के रास्ते में भारत सरकार द्वारा पाॅच स्तम्भो के बारे में बताया। कौंसिल के अध्यक्ष श्री डी के श्रीवास्तव ने डेयरी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के क्षेत्र में जो काम हुआ है उससे अवगत कराया और डेयरी माॅडल के द्वारा इसको और आगे बढ़ाने की दिशा में आग्रह किया। जीविका से श्री ओमप्रकाश ने अब तक के किए गये कार्यों के बारे में अवगत कराया। जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु कार्य किया जा रहा है। जीविका द्वारा 10 लाख स्वयं सहायता समूह अंतर्गत 1.2 करोड़ परिवारों को जोड़ा गया है। इन परिवारों का सामाजिक आर्थिक विकास हेतु सतत कार्य किये जा रहे है। जीविका द्वारा संगठन निर्माण, आर्थिक समावेशन, बैंक से जुड़ाव व कृषि, गैर-कृषि के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।
जीविका द्वारा TERI, IITBH के साथ सोलर के क्षेत्र में श्री कार्य किया जा रहा है। सोलर के क्षेत्र में जीविका दीदियों द्वारा JWOERS कम्पनी का गठन कर दीदियों को रोजगार, स्व-रोजगार के साधनों से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान में दीदियों द्वारा 400 से अधिक सोलर, दुकान चालाई जा रही है और JWIRES का भी संचालन किया जा रहा है। JWIRES और सोलर दुकान के माध्यम से जीविका दीदिया ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर उपकरण और उत्तम उर्जा उपकरण उपलब्ध करा रहे है। जिसके माध्यम से दीदियों को 8-12 हजार रूपये तक मासिक आय हो रही है।
जीविका द्वारा सहयोग प्राप्त कर दीदियाॅ स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही है।
आज के मुख्य अतिथि प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने आर्थिक दिशा में आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत सरकार द्वारा बनाये गये योजनाओं का जिक्र किया और बताया की देश में गरीबी उन्मूलन का कार्य वर्तमान सरकार के पहले कोई योजना नहीं बनी थी। देश आज आर्थिक प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
परिषद के संरक्षक श्री जनार्दन जी पाॅजिटिव दृष्टिकोण से आधुनिक टेक्नोलाॅजी का प्रयोग कर उत्पादकता को बढ़ाने पर बल दिया। आधुनिक तरीको से खेती कर उत्पादन को और बढ़ाया जा सकता है। पर्यावरण के बदलते स्वरूप के अनुरूप कृर्षी को अपनाना होगा। प्रो ऐके वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।