राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के दिशा–निर्देश पर पार्टी के संगठन में मजबूती के लिए रालोजपा और दलित सेना के संयुक्त जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का दूसरा चरण २१ फरवरी से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के अलावे प्रदेश एवं पार्टी के प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही जिला प्रभारी अपने–अपने प्रभावशाली जिला में अवश्य उपस्थित रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी संगठन की मजबूती और संघर्षशील बनाने के लिए तथा स्व. रामविलास पासवान के विचार तथा सिद्धांतों को गांव–गांव तक पहुंचाने के उद्ेश्य से सभी जिला में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। श्री चंद्रवंशी ने बताया कि २१ फरवरी को नालंदा‚ २३ फरवरी को लखीसराय‚ २४ फरवरी को जमुई तथा २५ फरवरी को बांका‚ २६ फरवरी को भागलपुर तथा २७ फरवरी को मुंगेर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी ,पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है
बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों...