भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा की लालू यादव से हमदर्दी बेजा नहीं है। दरअसल महागठबंधन बना ही इसलिए था कि कांग्रेस लालू यादव के घोटालों पर पर्दा डालेगी और राजद कांग्रेस के घोटालों पर। लेकिन जनता ने इन सभी घोटालेबाजों के भविष्य पर ही पर्दा डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि लालू जी की हालत पर दहाडें मारकर रो रही प्रियंका वाड्रा शायद भूल गयी हैं जब लालू जी पहली बार जेल गये थे उस समय केंद्र व राज्य दोनों जगह कांग्रेस समर्थित सरकारें थीं। जाहिर है कि इनका मंसूबा लालू जी को ब्लैकमेल कर अपने काबू में रखना था। लेकिन भाजपा की सक्रियता‚ न्यायपालिका की तत्परता और बाद में जनता की जागरूकता ने इनके खेल को चौपट कर दिया और आज लालू यादव व कांग्रेस दोनों ही अपनी करनी का फल भोग रहे हैं। प्रियंका वाड्रा यह जान लें कि उनके मगरमच्छी आंसुओं से राजद–कांग्रेस के पाप धुलने वाले नहीं हैं।