एएन कॉलेज‚ पुस्तकालय सभागार में महाविद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट का लोकार्पण करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि किसी भी संस्थान के समग्र विकास में टीम भावना का होना बेहद महत्वपूर्ण होता है। एएन कॉलेज के प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में यह भावना अत्यंत बलवती है। इसी भावना ने महाविद्यालय को आज इस उचाई पर पहुंचाया है। बिहार में शिक्षा का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और एएन कॉलेज के विकास में राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष रूप से निदर्शित किया कि वे मोबाइल तकनीक के दुरुपयोग से दूर रहें एवं अपने आप को अधिकाधिक पुस्तकों से जोड।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने कहा कि बिहार राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है। शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रतिभाओं के पलायन में कमी आई है। आधारभूत संरचना को लगातार बेहतर किया जा रहा है। विश्वविद्यालय का शैक्षाणिक कैलेंडर जारी किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी परीक्षाएं इसी कैलेंडर के अनुरूप होंगी। साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में शोध कार्य को बढावा देने के लिए किए गए प्रयासों पर भी उन्होंने चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हम सबों के सम्मिलित प्रयास से एक दिन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में गिना जाएगा। वहीं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. एसपी शाही ने अपने स्वागत भाषण में आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन करते हुए हार्दिक आभार जताया। प्रधानाचार्य ने ऑडिटोरियम में बोस साउंड सिस्टम की स्वीकृति देने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया और कहा कि कोरोना काल में उत्पन्न चुनौतियों का महाविद्यालय के शिक्षकों‚ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बखूबी सामना किया। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट कमिटी के सदस्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार महाविद्यालय अपनी वार्षिक रिपोर्ट पुस्तकाकार प्रकाशित कर रहा है। वार्षिक रिपोर्ट कमेटी की संयोजिका डॉ. अनुराधा सेन ने कमेटी के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन महाविद्यालय के एनएसएस की संयोजिका डॉ. रत्ना अमृत ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अजय कुमार ने किया। मौके पर विवि के मीडि़या प्रभारी ड़ॉ. बीके मंगलम‚ ड़ॉ. नूपुर बोस‚ प्रो. शैलेश कुमार सिंह‚ प्रो. नरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक‚ छात्र और कर्मचारी मौजूद थे॥।