नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना और सूबे की विधि व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के मामले में नीतीश कुमार की नीयत ठीक नहीं है। अब बालू माफिया प्रशासन की मिलीभगत से गरीबों को बंधक बना रहे हैं॥। जनगणना पर उन्होंने कहा कि जब बिहार के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मिला था तो उस दिन मुख्यमंत्री ने कहा था कि जातीय जनगणना राष्ट्रहित में है और इसका सम्मान होना चाहिए। अगर केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना नहीं करायी तो बिहार सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी। लेकिन केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना से इंकार कर दिया है तो अब नीतीश कुमार सर्वदलीय बैठक के नाम पर टाल–मटोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग किससे कर रहे हैं जबकि वह केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में हैं। संसद में इनके ही लोग कहते हैं कि बिहार सरकार खर्च ही नहीं करती है जिस कारण बिहार में विकास नहीं हो रहा है। इस पर नीतीश कुमार जी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं ॽ तेजस्वी ने आगे कहा कि सुशासन किस बात कीॽ यहां लॉ एंड ऑर्डर नहीं है। अब तो बालू माफिया और प्रशासन के लोगों ने गरीब मजदूरों को बंधक बनाना शुरू कर दिया है और गया जिले की घटना मानवता को शर्मसार करती है‚ लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह स्पष्ट करता है कि बिहार में माफियाओं के इशारे पर सरकार चल रही है। उन्होंने प्रियंका गांधी द्वारा लालू जी के संबंध में ट्वीट किए जाने पर कहा कि यह सभी को पता है कि बीजेपी अपने विरोधियों के साथ कैसा बर्ताव करती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में जो भी पार्टी के विरोध में कार्य करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष जी पूरी तरह से निगाह रखे हुए हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह‚ प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल‚ डॉ. तनवीर हसन‚ प्रवक्ता एजाज अहमद‚ कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह‚ प्रदेश महासचिव बल्ली यादव‚ मदन शर्मा‚ इंजीनियर अशोक यादव‚ प्रमोद कुमार राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संवाददाता सम्मेलन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी राज्य कार्यालय से सीधे पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के आवास पर उनके बीमार पुत्र को देखने के लिए पहुंचे।
बिहार चुनाव : एनडीए से बड़ा कुनबा महागठबंधन का पर 5 पार्टियां बिगाड़ेंगी खेल………
अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. सरकार की ओर से इस बारे...