विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का घमासान जारी है। 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में जहां तीसरे चरण का मतदान होगा, वहीं पंजाब में एक चरण में 20 फरवरी को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन संत रविदास जयंती 16 फरवरी को होने की वजह से विभिन्न पार्टियों की अपील के आधार पर चुनाव तिथि बदलकर 20 फरवरी कर दी गई थी। इसी बीच पंजाब में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और उनकी पार्टियों के स्टार प्रचारक जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। बीजेपी की ओर से खुद पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने कमान संभाल रखी है। वहीं आप पार्टी से अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी वहां चुनावी प्रचार कर रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी। तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।
पीएम मोदी की पंजाब और यूपी में रैलियां
पीएम नरेंद्र मोदी आज पंजाब और यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे। वे दोपहर 12 बजे पंजाब के फाजिल्का में चुनावी सभा करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में दोपहर 3.50 बजे चुनावी रैली को संबोधिति करेंगे।
अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे मुलायम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रंग अपने चरम पर है। तीसरे चरण में अंतिम दौर का प्रचार जोरों पर है और इसी दौर में पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की करहल सीट पर भी मतदान होगा। पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए गुरुवार को प्रचार की कमान संभालेंगे।
योगी की आज झांसी, जालौन, कानपुर, लखनऊ में जनसभाएं
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज झांसी, जालौन, कानपुर और लखनऊ में जनसभा करेंगे। वे आज सुबह 11 बजे न्यू दशहरा ग्राउंड बबीना झांसी में जनसभा करेंगे। साथ ही वे दोपहर को खैर इंटर कॉलेज मैदान गुरसराय में जनसभा करेंगे।
अमित शाह फिरोजाबाद, मैनपुरी में करेंगे चुनावी जनसभाएं
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को फिरोजाबाद, मैनपुरी और लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह की पहली जनसभा दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में आयोजित की गई है। दूसरी जनसभा दोपहर सवा एक बजे मैनपुरी के करहल में होगी। वहीं वो साढे 3 बजे लखीमपुर के मोहम्मदी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो लखनऊ में शाम 7 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
सीएम केजरीवाल की आज पंजाब में कई नुक्कड़ सभाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में लगातार सक्रिय हैं। वे आज पंजाब में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।