विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक चलेगा। इस बजट सत्र में कुल २२ बैठक होंगी जिनमें वित्तीय वर्ष २०२२–२३ के आय–व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ–साथ सभी विभागों के बजट पेश किए जाएंगे। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और बजट के आय–व्यय पर चर्चा की जाएगी।
राज्यपाल का अभिभाषण २५ फरवरी को बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जायेगा जिसमें बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की एक साथ बैठक की जाएगी। इसमें राज्यपाल फागू चौहान अभिभाषण देंगे। २५ फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण की प्रस्तुतीकरण की जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद शोक प्रस्ताव लिए जाएंगे। उसके बाद २५ फरवरी की बैठक स्थगित कर दी जाएगी।राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के बाद बिहार विधान सभा २ दिनों के लिए स्थगित रहेगी। २६ फरवरी और २७ फरवरी को बैठक नहीं होगी। २८ फरवरी को बिहार का बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद वित्तीय वर्ष २०२२ २३ के लिए आय–व्ययक का लेखा–जोखा पेश करेंगे। २८ फरवरी को बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव लिए जाएंगे। उस पर वाद –विवाद भी होगा। १ मार्च को महाशिवरात्रि है। उस दिन बैठक को स्थगित रखा गया है। वहीं २ मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। ४ मार्च को वर्ष २०२२–२३ के आय–व्यय सामान्य विमर्श और सरकार का उत्तर रखा गया है। वहीं‚ ५ मार्च और ६ मार्च शनिवार–रविवार होने की वजह से बैठक को स्थगित रखा गया है। ७ मार्च को वित्तीय वर्ष २०२१–२२ की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरण पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। साथ ही विनियोग विधेयक लिए जाएंगे। वहीं‚ ८ मार्च से लेकर ११ मार्च तक वित्तीय वर्ष २०२२– २३ के आय–व्यय के अनुदानों की मांगों पर वाद विवाद किया जाएगा। यदि मतदान की स्थिति होती है तो मतदान भी किए जा सकते हैं। ये सिलसिला २४ मार्च तक होगा‚ आय–व्यय के अनुदानों की मांगों पर चर्चा और मतदान होंगे। बीच के दिनों में १२ और १३ मार्च को बैठक नहीं होगी। वहीं‚ १८ मार्च–२० मार्च तक कोई बैठक नहीं होगी। १८ मार्च को होली है। २२ मार्च को बिहार दिवस है। इस वजह से बैठक नहीं की जाएगी। लेकिन‚ २५ मार्च को वित्तीय वर्ष २०२२– २३ के आय–व्यय के संबंधित विनियोग विधेयक पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। २६–२७ मार्च को बैठक नहीं की जाएगी। २८ मार्च को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। २९ मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य यानी कि गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। ३० मार्च को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य लिए जाएंगे। वहीं बजट सत्र के अंतिम दिन ३१ मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के गैर सरकारी संकल्प को लिया जाएगा।