बिहार बोर्ड 10वीं (Bihar Board Matric 10th Exam 2022) की परीक्षाएं आज यानी 17 फरवरी 2022 से शुरू हो रही हैं. परीक्षा के लिए करीब 16 लाख, 48 हजार, 894 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 24 फरवरी 2022 तक चलेगी.
परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में जाना होगा. इस संबंध में बोर्ड ने पहले ही गाइडलाइंस जारी कर दी थी. इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रतिदिन परीक्षार्थिों की फोटोग्राफी भी कराई जाएगी.
Bihar Board Matric 10th Exam 2022: देरी से पहुंचने वालों को नहीं मिलेगी इंट्री
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे शुरू होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी.
Bihar Board Matric 10th Exam 2022: इन दस्तावेजों से भी मिलेगा प्रवेश
अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड खो जाता है, तो वह आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाकर भी परीक्षा केंद्र में इंट्री कर सकता है. परीक्षा केंद्र के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू की गई है.
- राज्य में मैट्रिक परीक्षा केंद्र : 1525
- कुल परीक्षार्थी : 16,48,705
- कुल छात्राएं : 8,06,705
- कुल छात्र : 8,42,189
- परीक्षा का समय प्रथम पाली : सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक द्वितीय पाली : दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक
- कंट्रोल रूम का नंबर : 0612- 2232227, 2230051
-
सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई परीक्षा
गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है।
पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर फाइनल तैयारी करते स्टूडेंट्स।पहली और दूसरी पाली का अलग-अलग सिस्टम
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हुए 16,48,894 विद्यार्थियों में कुल 8,27,288 विद्यार्थी ( 4,04,207 छात्राएं एवं 4,23,081 छात्र ) पूरे परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार कुल 8,21,606 विद्यार्थी ( 4,02,498 छात्राएं व 4,19,108 छात्र ) पूरे परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के लिए पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल 70,995 विद्यार्थी (36,149 छात्राए एवं 34,846 छात्र ) सम्मिलित होंगे। प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षार्थी छात्राएं हैं और इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक तथा सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं हैं।
मुंगेर में बना आदर्श परीक्षा केंद्र।एग्जाम में नहीं होगी कोई बाधा
बिहार बोर्ड का कहना है कि प्रवेश पत्र में फोटो संबंधी त्रुटि रहने पर भी उसे परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी के फोटो में यदि त्रुटि हो, अर्थात किसी दूसरे छात्र/छात्रा की फोटो छपी हो अथवा फोटो छपी ही नहीं हो और इस कारण परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के उपयोग के लिए प्रवेश पत्र डाटायुक्त उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक में फोटो त्रुटिपूर्ण हो तो ऐसी परिस्थिति में भी छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थी को परीक्षा में भौतिक सत्यापन कराकर संतुष्ट होने के उपरांत सम्मिलित कराया जाएगा।
भागलपुर में सेंटर में घुसने से पहले बड़ों का आशीर्वाद लेते परीक्षार्थी।ऐसे होगा भौतिक सत्यापन
ऐसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो त्रुटिपूर्ण है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो लेना आवश्यक होगा। इसके लिए परीक्षार्थी को पंजीयन कार्ड एवं प्रवेश पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से हस्ताक्षरित एवं उसके साथ सत्यापति/अभिप्रमाणित हो, उसे केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक प्रमाण पत्र/दस्तावेज ( जिसमें फोटो स्पष्ट मुद्रित हो ) की मूल प्रति अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक के समक्ष स्वयं उपस्थित होंगे और संबंधित साक्ष्य की राजपत्रित पदाधिकारी से सत्यापित/अभिप्रमाणित एक छायाप्रति केन्द्राधीक्षक के पास जमा करेंगे। इसके बाद केन्द्राधीक्षक नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।