आपीएल में इस बार मेगा नीलामी थी‚ इसलिए इस बार कई क्रिकेटरों पर जमकर धनवर्षा हुई। सबसे ऊपर ईशान किशन रहे जिन्होंने टीम इंडि़या के किसी भी प्रारूप में पैर नहीं जमाए हैं पर उन्हें मुंबई इंडि़यंस ने 15.25करोड़़ रुपये में खरीद लिया। दीपक चाहर भी टीम इंडि़या में स्थान पक्का नहीं कर सके हैं पर चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा १४ करोड़़ में खरीदे गए। ईशान से कहीं बेहतर खिलाड़़ी क्विंटन डि़कॉक और रबाड़ा को काफी कम रकम मिलने की आप वजह जानना चाहें तो सही बात यह है कि आईपीएल नीलामी में कोई लॉजिक नहीं चलता। बहुत कुछ इस पर निर्भर करता है कि खिलाड़़ी विशेष में कितनी टीमें दिलचस्पी रखती हैं। ज्यादा टीमों के दिलचस्पी लेने पर उस खिलाड़़ी की कीमत ऊँची जाना स्वाभाविक है। किसी टीम ने यदि एकादश में खेलने वाले चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़़ी पहले ही ले लिए हैं तो विदेशी खिलाड़़ी पर ज्यादा पैसा शायद ही लगाए। आईपीएल की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल पहले विदेशी खिलाड़़ी थे‚ जिन्हें १० लाख ड़ॉलर मिले थे और उन्हें मिलियन डॉलर बेबी कहा जाने लगा था। लेकिन इस बार दस करोड़़ रुपये से ज्यादा पाने वाले खिलाडि़़यों की संख्या ११ पहुंच गई है। इनमें रिटेन किए गए खिलाड़़ी शामिल हैं। यह लीग ऐसे खिलाडि़़यों की किस्मत भी संभालती है‚ जो कमजोर वर्ग से आते हैं। ऐसे खिलाडि़़यों में तिलक वर्मा और रमेश बाबू के नाम लिए जा सकते हैं। तिलक इले्ट्रिरशियन के बेटे हैं और रमेश के पिता मोची का काम करने वाले हैं। दोनों का क्रिकेटर बनने का सपना तो था पर माली हालत ऐसी नहीं थी। तिलक को मुंबई इंडि़यंस ने १.७ करोड़़ और रमेश को २० लाख में केकेआर ने खरीदा है। अंड़र–१९ विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे राज अंगद बावा‚ राज्यवर्धन हिंगरगेकर भी करोड़़पति बन गए हैं। आईपीएल टीमें किस तरह के खिलाडि़़यों को चाहती हैं‚ इस पर खिलाडि़़यों का भविष्य बहुत हद तक निर्भर करता है। यही वजह है कि इस बार दिग्गजों में शुमार सुरेश रैना‚ स्टीव स्मिथ‚ मार्नस लबुशेन‚ ईयोन मोर्गन को किसी टीम ने भाव नहीं दिया। वहीं चोट की समस्या के कारण पिछले छह माह से क्रिकेट से दूर बने हुए जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडि़यंस ने बड़़ी धनराशि में खरीद लिया। सभी टीमों द्वारा लगाए दांव की सही परीक्षा तो लीग शुरू होने पर ही होती है।
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हम एक बार फिर चुनाव जीत रहे : राहुल
देश में आगामी कुछ महीनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां...