लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) गुरुवार को बिहार दौरे पर हैं. ओम बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा (Bihar Assembly) और विधान परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बिहार विधानसभा डिजिटल टीवी और बिहार विधानसभा पत्रिका का भी लोकार्पण करेंगे. वो बिहार विधानमंडल के सदस्यों को भी संबोधित करेंगे.
इस अवसर पर @loksabhaspeaker श्री @ombirlakota ने बिहार विधानसभा की पत्रिका का विमोचन किया.
वर्तमान में विधान मंडल सदस्यों के लिए "प्रबोधन कार्यक्रम" का सत्र जारी है…@PBNS_Hindi @PBNS_India @AkashvaniAIR @NitishKumar @yadavtejashwi pic.twitter.com/81wwD9HzH6— AIR Patna आकाशवाणी पटना 🇮🇳 (@AIRPatna) February 17, 2022
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तथा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. उनके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित रहेंगे. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार इस प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा बिहार विधान सभा सचिवालय के समन्वय से बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए किया जा रहा है.
लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला @ombirlakota ने "प्रबोधन कार्यक्रम" प्रारंभ होने के पहले पौधारोपण कर हरित आवरण का संदेश दिया.
इससे पहले उनका विधानसभा प्रांगण में बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री @VijayKrSinhaBih ने स्वागत किया. pic.twitter.com/m0abN3sQGC— AIR Patna आकाशवाणी पटना 🇮🇳 (@AIRPatna) February 17, 2022
पूरा कार्यकम बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है. इस प्रबोधन कार्यक्रम में बिहार विधानमंडल के कुल 318 सदस्य भाग लेंगे. इसमें सदस्यों को प्रभावी विधायक कैसे बनें, विधानमंडलों और उनके माननीय सदस्यों के विशेषाधिकार संसदीय प्रथाएं, परिपाटियां और शिष्टाचार, विधायी प्रक्रिया, बजटीय प्रक्रिया सहित कई विषयों पर जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम को देखते हुए पूरे विधानमंडल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पटना में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
लोकसभा अध्यक्ष श्री @ombirlakota ने #बिहार_विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर आज #पटना स्थित #बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित "बिहार विधान मंडल के सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम" का उद्घाटन किया।
उन्होंने बिहार विधान सभा डिजिटल टीवी का भी उद्घाटन किया। pic.twitter.com/lxHgsm3LGY
— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) February 17, 2022