बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 17 फरवरी को सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम तथा १८ फरवरी को सदस्यों के निजी सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभा सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि १७ फरवरी‚ २०२२ का दिन बिहार विधायिका के लिए गौरवशाली दिन होगा जब भारतीय संसद के ऊर्जावान माननीय अध्यक्ष ओम बिरला जी अपने संसदीय अनुभव से बिहार विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम से पूरे भारत में एक नया संदेश जायेगा। इसके सफल आयोजन के लिए महानुभावों के आगमन से प्रस्थान तक यथा–अगवानी‚ आवासन‚ परिवहन‚ कार्यक्रम की सूचना‚ सुरक्षा‚ ग्रुप फोटोग्राफी‚ मंच‚ चिकित्सा व्यवस्था आदि की व्यवस्था पर उन्होंने गहन समीक्षा की और पदाधिकारियों को आवश्यक निदæश भी दिये ताकि कार्यक्रम का आयोजन सफल हो सके। श्री सिन्हा ने कहा कि विधायकों के निजी सहायकों का काम उनको मदद करना है‚ ऐसे में उनका प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है। इस लिहाज से उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में विधानसभा के सचिव शैलेन्द्र सिंह‚ संयुक्त सचिव पवन कुमार पाण्डेय सहित सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण सम्मिलित थे।
नीतीश को अपनाने में भाजपा को नहीं होगी कोई मुश्किल!
महागठबंधन की सरकार चला रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या तेजस्वी यादव को कभी सीएम नहीं बनने देंगे? ऐसी...