राज्य में 42 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए सरकार ने उनके प्रशिक्षण सर्टिफिकेट की जांच नियुक्ति के बाद कराने का फैसला किया है। सर्टिफिकेट की जांच नियुक्ति के तीन माह के अंदर करा ली जायेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक नियोजन २०१९–२० अन्तर्गत जिलों से प्राप्त कुल रिक्ति ९०७६२ के विरुद्ध प्रथम‚ द्वितीय एवं तृतीय चक्र में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा करायी गयी। तीनों चक्र के काउंसिलिंग के बाद करीब ४२‚००० अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि नियोजन के लिए निर्गत अधिसूचनाओं के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को उनके सभी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाना था। वर्तमान में कोविड एवं इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा के कारण प्रमाणपत्रों के सत्यापन में अधिक समय लगने की संभावना है। वहीं विद्यालयों में पठन–पाठन का कार्य प्रारंभ हो रहा है‚ इसलिए छात्रहित एवं अभ्यर्थियों के हित में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र के सत्यापन के आधार पर एवं अभ्यर्थियों से शपथ–पत्र प्राप्त कर २३ फरवरी से नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया है। नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन इत्यादि देय होगा। योगदान के बाद ऐसे अभ्यर्थी‚ जिनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है‚ उनका भुगतान नियमानुसार तत्काल प्रारंभ हो जाएगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो सका है‚ उनके वेतन का भुगतान प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद किया जाएगा। राज्य के बाहर स्थित संस्थानों द्वारा निर्गत प्रमाणपत्रों के सत्यापन हेतु राज्यस्तर पर पदाधिकारियों को नामित करते हुए इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करा लिया जाएगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लगभग ९५ प्रतिशत प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा चुका है। विभाग द्वारा समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि ५६२ अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र फर्जी हैं। जिला द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नियुक्ति के बाद जिलावार नियोजन इकाईवार अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची‚ चयनित सूची एवं नियुक्त शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्र विभागीय पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे हैं।
बिहार के उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका या फिर मिलेगी राहत ?
बिहार के उपभोक्ताओं को फिर बिजली का झटका लगने वाला है, या फिर राहत मिलेगी? ऐसा सवाल सवाल इसलिए पूछा...