राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav Jail Update News) के लिए चारा घोटाला (Fooder Scam) काफी नुकसानदेह साबित हुआ है। उम्र के आखिरी पड़ाव पर इस मामले के कारण उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा है। कोर्ट ने इस बार उन्हें चारा घोटाला (Chara Ghotala) के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी केस (Doranda treasury case) में दोषी ठहराया है। उनके खिलाफ चारा घोटाले के कई मामले चल रहे हैं। चार मामलों में लालू यादव (Lalu Yadav Convicted) को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि उन्हें 27 साल की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी है। करीब एक साल पहले ही उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण कोर्ट ने जमानत मंजूर की थी। अब उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला हो चुका है।
21 फरवरी को सुनाई जा सकती है सजा
सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट सजा का ऐलान 21 फरवरी को करेगी। लालू प्रसाद सजा का ऐलान होने तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। जानकारी के अनुसार उन्हें फिलहाल होटवार जेल में रखा जाएगा। राजद अध्यक्ष प्रसाद को सीबीआइ ने मंगलवार को जिस मामले में दोषी करार दिया है है वह मामला डोरंडा कोषागार से करीब 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला चारा घोटाला का पांचवां मामला है। इससे पहले कोर्ट चार मामले में तकरीबन 27 साल की सजा सुना चुकी है।
पहले मामले में चार साल की सजा हुई थी
बता दें चारा घोटाले के पहले मामले में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। पहला मामला चाईबासा कोषागार से अवैध तरीके से 37.7 करोड़ रुपए निकालने का है। इस मामले में लालू यादव समेत 44 आरोपी थे। इस मामले में राजद प्रमुख को पांच साल की सजा हुई है। साथ ही इस मामले में 25 लाख रुपए का जुर्माना भी हुआ था।