लालू यादव के बड़े लाल और RJD विधायक तेज प्रताप यादव के आवास पर रविवार रात जमकर बवाल हुआ। बताया जाता है कि 10 युवक आवास के अंदर घुस गए और हंगामा किया। साथ ही तेज प्रताप के करीबी सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी दी।

आवास में तेज प्रताप नहीं थे
हालांकि, घटना के वक्त तेज प्रताप यादव अपने आवास 2 एम स्टैंड रोड में मौजूद नहीं थे। इसको लेकर सृजन स्वराज ने लिखित रूप से सचिवालय थाने को जानकारी दी है। सृजन स्वराज ने कहा है, ‘गौरव यादव अपने 10 लड़कों के साथ जबरदस्ती तेज प्रताप यादव के आवास में घुसे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगे।’
पीड़ित सृजन स्वराज ने यह भी कहा है कि सभी आरोपी शराब के नशे में था। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि सृजन स्वराज छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। फिलहाल युवा राजद में उपाध्यक्ष हैं।
पटना के सचिवालय थाने में दिए गए अपने आवेदन में सृजन स्वराज ने कहा कि वह शाम को विधायक तेज प्रताप के आवास पर थे। इसी बीच करीब 6.30 बजे अचानक गौरव यादव के साथ दस की संख्या में लोग आ गए। घर के बाहर हंगामा करने लगे। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। करीब दस मिनट तक आवास के बाहर हंगामा होता रहा। तेज प्रताप के सहयोगी सृजन स्वराज ने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि हंगामा करने वाले उक्त लोगों ने शराब भी पी रखी थी। सृजन स्वराज ने अपनी जान का खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई के लिए शनिवार को पटना से रांची पहुंच गए हैं। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले की सुवाई के लिए लालू के साथ तेज प्रताप को भी जाना था, मगर आखिरी समय में उनका कार्यक्रम बदल गया। लालू अकेले ही रांची गए हैं।