उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपने विभाग के एक साल का रिपोर्ट कार्ड़ जारी किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ड़ॉ. संजय जायसवाल‚ मीडि़या प्रभारी अशोक भट्ट‚ राजू झा‚ राकेश कुमार सिंह और प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष बेबी कुमारी भी मौजूद थीं। ॥ इस अवसर पर ड़ॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनड़ीए सरकार बिहार को आत्मनिर्भर बिहार बनायेगी और १९ लाख लोगों को रोजगार देगी‚ जिसमें उद्योग विभाग की बड़़ी भूमिका होगी। उद्योग लगने से ही बिहार में रोजगार और नौकरियां मिल सकतीं हैं जो शहनवाज हुसैन की मेहनत और लगन से संभव होने जा रहा है। भाजपा मीडि़या प्रभारी अशोक भट्ट ने कहा कि उद्योग मंत्री बिहार में रोजगार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसका परिणाम जल्द देखने को मिलेगा। ॥ उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें टास्क सौंपा है उसे वह पूरी आत्मीयता और तन्यमयता के साथ पूरा करने की कोशिश करते हैं। पहली बार पार्टी ने उन्हें किशनगंज में भेजा वहां उन्होंने कमल खिलाकर दिया। दूसरी बार भागलपुर भेजा वहां भी उन्होंने अमन का पैगाम देते हुए लोगों के बीच मोहब्वत बांटा। पार्टी ने उन्हें कश्मीर भेजा‚ वहां भी उन्होंने कमल को घर–घर पहुंचाया। उन्हें बिहार में उद्योग मंत्री का जिम्मा सौंपा गया‚ वे बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगाने के लिए काम कर रहे हैं। ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके और बिहार तरक्की के रास्ते पर चलता रहे। बिहार में रोजगार के लिए उद्योग बहुत बड़़ा क्षेत्र है। चुनाव के दौरान पार्टी ने लोगों को रोजगार देने का जो वायदा किया है‚ उसे उद्योग विभाग पांच सालों में पूरा करेगा। कई योजनाएं अंतिम रूप में हैं वहीं कई पर काम चल रहा है। जल्द ही इसके बेहतर परिणाम लोगों के सामने देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक साल में कुल ८७ औद्योगिक इकाईयां स्थापित हुईं जिसमें उत्पादन या संचालन शुरू हो चुका है। ॥ ॥ २८ जनवरी को हुई नए साल की पहली एसआईपीबी की बैठक में ६२ नए उद्योगों की स्थापना के लिए ११६६.५८ करोड रुपए निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। बरौनी में वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सी)का बॉटलिंग का प्लांट तैयार हो चुका है ‚ जल्द शुरु होगा उत्पादन।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 46 प्रस्तावों पर लगी मुहर ……..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 46 प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है. इस...