राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम के परिवारवाद के बयान को लेकर उनपर पलटवार किया। प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्रीय चैनल को दिए इन्टरव्यू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने नीतीश को बडा समाजवादी नेता बताया और कहा कि उनका परिवार किसी भी राजनीतिक मंच पर दिखाई नहीं देता। इसी के जवाब में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी और नीतीश का उत्तराधिकारी नहीं तो मैं क्या करूं। नीतीश का बेटा राजनीति में नहीं आना चाहता। वह चुनाव लडने लायक ही नहीं। नरेंद्र मोदी की कोई औलाद ही नहीं तो कौन दिखेगा मंच पर। लालू यादव ने कहा कि मैं तो चाहूँगा कि भगवान सभी को औलाद दे और सबका बेटा राजनीति में आये। वहीं नीतीश को समाजवादी कहने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले जेडीयू को मोदी ने जनता का दमन और उत्पीडन पार्टी कहा था। नीतीश कुमार भाजपा को बडका झूठा पार्टी कहते थे। पहले तय कर लें कि कौन सही बोल रहा है। अगर आज सही बोल रहे थे तो पहले क्या सच नहीं था। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग कभी भी कुछ भी बोल सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के आवास पर आज पटना जिला के राजद विधायकों और पार्षदों की बैठक हुई। इसी दौरान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं।
आज पटना में जुटेंगे देशभर के विधानसभा अध्यक्ष,42 साल बाद बिहार को मिली मेजबानी
बिहार विधानमंडल में 20-21 जनवरी को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस बार बिहार...