उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब जहां सभी दलों के दिग्गज नेता अगले चरण की तैयारियों में जुट गए हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के अल्मोड़ में हुंकार भरेंगे। उत्तराखंड की रैली के बाद वे यूपी के कासगंज, एटा और फर्रुखाबाद के मतदाताओं की एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर, बदायूं और कासगंज में प्रचार करेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बरेली और शाहजहांपुर में रैली करेंगे। अखिलेश-जयंत भी रामपुर में मतदाताओं के बीच वोट मांगने जाएंगे।
कांग्रेस का डोर-टू-डोर कैंपेन बना रोड शो ! पुलिस ने दर्ज किया केस
कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की इजाजत प्रशासन से ली थी। लेकिन गुरुवार को डोर-टू-डोर कैंपेन न होकर वहां रोड शो जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
राहुल गांधी आज गोवा में करेंगे प्रचार
राहुल गांधी मडगांव के होटल नैनुटेल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद वे करचोरेम में प्रशांत थिएटर के पास सार्वजनिक मीटिंग करेंगे। वहीं शाम में कर्टोरिम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
योगी और अमित शाह की रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर, बदायूं और कासगंज में चुनाव प्रचार करेंगे । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे रैली
पीएम मोदी की अल्मोड़ा में रैली
प्रधानमंत्री अज अल्मोड़ा में दोपहर बारह बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करनेवाले हैं। इस रैली के बाद वे यूपी के कासगंज, एटा और फर्रुखाबाद के मतदाताओं को भी वर्चुअली करेंगे संबोधित करेंगे