संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र 2022-23 पर गुरुवार को भी चर्चा जारी है। लोकसभा में आज चर्चा का चौथा दिन है जबकि राज्यसभा में चर्चा का तीसरा दिन है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लोकसभा में सात फरवरी को चर्चा की शुरुआत की थी।
वित्त मंत्री लोकसभा में देंगी जवाब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी। वहीं, वित्त मंत्री राज्यसभा में कल बजट पर जवाब देंगी।
Live Updates:
– कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने कर्नाटक में एक शैक्षणिक संस्थान में भगवा झंडा फहराने की घटना को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
– राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने कालेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की मांग के साथ सदन में शून्यकाल नोटिस दिया
– पश्नकाल के बाद विभिन्न मंत्रालय से संबंधित पत्रों को पटल पर रखा जाएगा
– अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति के लेह और कश्मीर अध्ययन दौरे की रिपोर्ट पेश की जाएगी
– राज्यसभा के पटल पर रखे कागजात संबंधी समिति की बैठक संसद भवन परिसर में होगी
– लोकसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों संबंधी संयुक्त समिति की बैठक होगी