आईपीएल 2022 (IPL 2022) से शामिल हो रही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) की टीम के नाम का ऐलान हो गया है. इस टीम का नाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) रखा गया है. स्टार स्पोर्ट्स पर 9 फरवरी को टीम के नाम से पर्दा उठा. आईपीएल में अहमदाबाद की टीम पहली बार शामिल हो रही है. इससे पहले खबरें थीं कि टीम का नाम अहमदाबाद टाइटंस रखा गया है. लेकिन अब सही नाम सामने आ गया है. हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान हैं. सीवीसी कैपिटल के पास अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक है. अहमदाबाद के अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी भी आईपीएल 2022 से दाखिल हुई है. इस फ्रेंचाइजी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स नाम चुना है. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया है. हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, आशीष नेहरा को मुख्य कोच बनाया गया है. साथ ही गैरी कर्स्टन टीम के मेंटॉर और बैटिंग कोच हैं. सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल की थी.
दो सीजन तक रही है गुजरात लॉयंस टीम
इससे पहले आईपीएल में गुजरात की टीम 2016 और 2017 में रही थी. तब चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के सस्पेंड होने पर पुणे और राजकोट की फ्रेंचाइजी दाखिल हुई थी. उस समय राजकोट फ्रेंचाइजी ने अपना नाम गुजरात लॉयंस रखा था. इस टीम के कप्तान सुरेश रैना थे. साथ ही रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और इशान किशन जैसे खिलाड़ी इसमें शामिल थे. यह टीम आईपीएल 2016 के प्लेऑफ तक पहुंची थी.
लखनऊ की टीम भी बनी आईपीएल का हिस्सा
अहमदाबाद के अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी भी आईपीएल का हिस्सा बनी है. इसका मालिकान हक संजीव गोयनका के पास है. इस फ्रेंचाइजी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स नाम रखा है. उन्होंने इसके लिए 7090 करोड़ रुपये खर्च किए. इस टीम ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई जैसे नामों को अपने साथ जोड़ा है. गौतम गंभीर इस टीम के मेंटॉर हैं जबकि एंडी फ्लॉवर और विजय दहिया कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. दिलचस्प बात है कि संजीव गोयनका भी 2016-2017 में आईपीएल का हिस्सा रहे थे. उनके पास राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का मालिकाना हक था.