राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को पटना के होटल मौर्या में होने वाली है। इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी पटना पहुंच चुके हैं। पार्टी तैयारी को फाइनल टच देने में लगी है। पार्टी के कई नेताओं को अलग-अलग टीम बनाकर आयोजन को सफल बनाने की जवाबदेही दी गई है। राष्ट्रीय जनता दल के वीरचंद पटेल पथ स्थित कार्यालय को भी खूबसूरत रंगीन विद्युत बल्बों से सजाया गया है।
दूसरे 26 प्रदेश से आने वाले प्रतिनिधि आज पटना पहुंच जाएंगे
पूरे पटना शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे की एयरपोर्ट के पास की सड़क, इनकम टैक्स चौराहा, पार्टी कार्यालय वाली सड़क वीरचंद पटेल पथ आदि पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। एकदम से ऐसा लग रहा है कि पार्टी उत्सवी माहौल में है। राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि होटल मौर्या के अशोका हॉल में यह बैठक की जाएगी जिसका नामकरण समाजवादी नेता जगदेव बाबू के नाम पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद सभागार रखा गया है। देश भर के लगभग 250 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। 26 प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रतिनिधि बुधवार को पटना पहुंच जाएंगे। इनके ठहरने की अच्छी व्यवस्था राजधानी के विभिन्न होटलों में की गई है।
हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन पर स्वागत कक्ष भी बनाया गया है जहां उतरते ही उनका स्वागत किया जाएगा। पार्टी बहुत ऑर्गेनाइज तरीके से इस बैठक का आयोजन कर रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले सघन सदस्यता अभियान और अगले सत्र के लिए पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के कार्यक्रम के साथ ही देश की वर्तमान परिस्थिति में राजद की भूमिका पर बात होगी। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर अपनी बात भी रखेंगे।

आज तेजस्वी करेंगे MLC चुनाव को लेकर बैठक
RJD दो तरह की तैयारियों में अभी लगी। एक तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक है और दूसरा व्यस्तता 24 सीटों पर MLC चुनाव को लेकर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को एक बैठक उन क्षेत्रों के नेताओं के साथ करेंगे जहां MLC का चुनाव होना है। जानकारी है कि ज्यादातर सीटों पर RJD ने अपने उम्मीदवार तय कर लिया है। कुछ एक-दो सीट पर फंसा पेंच भी बुधवार की बैठक के बाद फाइनल हो जाएगा। अंतिम मुहर तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद की लगेगी और फिर नामों की घोषणा होगी। यह भी संभव है कि 10 तारीख को कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी नामों को आधिकारिक रूप से घोषित करें।