नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में कहा है कि शराबबंदी वाले बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। बिहार में 15 वर्षों के शासनकाल में भाजपा-जदयू सरकार ने बिहार का सत्यानाश किया है। एनडीए सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कभी करोड़, कभी 19 लाख तो बजट में 60 लाख नौकरी की वादे कर युवा को गुमराह कर रहे हैं। तेजस्वी हाजीपुर में महुआ से राजद विधायक एवं प्रदेश महासचिव डा. मुकेश रौशन के यहां सोमवार को शादी समारोह में आए थे।
15 वर्षों में भी यह हाल तो बीजेपी-जदयू जिम्मेदार
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज किससे मांग रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में इनके आरसीपी टैक्स वाले मंत्री शामिल हैं। नीतीश सिर्फ जनता के बीच भ्रम फैलाने की स्थिति पैदा कर रहे हैं। 15 वर्षों के एनडीए के शासनकाल के बाद की नीति आयोग का रिपोर्ट अगर फिसड्डी है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और बीजेपी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गांधी मैदान से आंचल फैला कर विशेष राज्य का दर्जा मांग रही थी। उस दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नीतीश कुमार ने विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया था। नीतीश कुमार को जनता को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर वह अमेरिका के राष्ट्रपति से तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं मांग रहे हैं।
बेरोजगारी रैली को दौरे पर निकलेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बेरोजगारी रैली के आयोजन को लेकर अब बिहार के दौरे पर निकलने वाले हैं। कहा कि उनकी पार्टी का अधिवेशन खत्म होने के बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम तय किया जाएगा और उसके बाद बिहार दौरे पर वह युवाओं से संवाद करने निकलेंगे। कहा कि आज से बिहार में कोरोना को लेकर सारी पाबंदियां खत्म हो गई हैं। अब राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक होगी। जिसमें बेरोजगारी हटाओ रैली को लेकर बातचीत की जाएगी।