दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान‚ पटना में ६३वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से चयनित ५० श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों के आवासीय प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम का उद्घाटन जिवेश कुमार‚ मंत्री‚ श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सचिव संदीप आर पूडलक^ी‚ विशेष सचिव अलोक कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री जिवेश कुमार ने प्रवर्त्तन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विभाग की आधारशिला हैं और विभाग का प्रदर्शन आप के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। कुछ समय पूर्व तक विभाग में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों के सृजित ५४५ पद के विरुद्ध काफी कम संख्या में पदाधिकारी उपलब्ध थे‚ लेकिन जब से श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों की बहाली की जाने लगी है‚ उसके बाद लगातार नियुक्ति हो रही है। वर्तमान में ३५० से अधिक श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी विभाग में कार्यरत हैं। साथ ही ६४ वीं एवं ६५ वीं बीपीएससी द्वारा लगभग ६० नए श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी विभाग को प्राप्त हुए हैं। उम्मीद है कि आने वाले अगले कुछ वर्षों में हमारा संख्यात्मक बल पूर्ण हो जाएगा जो विभाग के बेहतर प्रदर्शन लिए आवश्यक भी है। महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन हो सके इसके लिए विभिन्न श्रम अधिनियमों एवं कल्याणकारी योजनाओं की बारीक समझ आपके लिए अति–आवश्यक हो जाता है। इस दृष्टिकोण से आप सभी के लिए इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को निरूपित किया गया है। श्रम मंत्री ने का कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा आपको न्यूनतम मजदूरी अधिनियम‚ बाल एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम‚ बिहार दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम‚ मजदूरी भुगतान अधिनियम आदि की सैद्धांतिक जानकारी के साथ–साथ व्यावहारिक समझ को विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिनियमों के साथ–साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी आप सभी को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान का उपयोग करके आप निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए नियोजकों से अधिक–से–अधिक श्रम सेस संग्रह करेंगे‚ बाल श्रमिकों से राज्य को मुक्त करने का प्रयास करेंगे‚ गरीबों एवं वंचितों को उनके मजदूरी का हक दिलाएंगे तथा श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को कल्याणकारी योजनाओं से पूर्ण रूप से आच्छादित करने के लिए प्रयत्न करेंगे। वहीं संदीप आर पूडलक^ी‚ सचिव‚ श्रम संसाधन विभाग ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को विभिन्न श्रम अधिनियमों‚ श्रम संहिताओं‚ श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र में पदाधिकारियों को सेवा संबंधी मामले वित्तीय मामले एवं अन्य उपयोगी विषयों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभागों एवं अन्य संस्थानों से भी विशेषज्ञों को आमंत्रित कर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कराया जाएगा। अलोक कुमार‚ विशेष सचिव ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों के प्रशिक्षण‚ श्रम एवं नियोजन विषयों से संबंधित शोध मूल्यांकन इत्यादि कार्यो के लिए दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान‚ पटना की स्थापना की गई है