भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र (चुनावी घोषणा पत्र) आज जारी क्र दिए है । आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी किये।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बहुप्रतीक्षित भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किया जाना है. यह कार्यक्रम प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में स्थगित कर दिया गया था. स्वरो कोकिला का रविवार को 92 साल की उम्र में मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से निधन हो गया था. पार्टी ने एक बयान में कहा, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 8 फरवरी, 2022 को लखनऊ में भाजपा का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन क्षेत्रों में दस फरवरी को मतदान होना है.
एजेंसी सूत्रों के अनुसार भाजपा के घोषणापत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन और काशी मथुरा के विकास के मुद्दे शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सुझावों को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में शामिल किया जा सकता है. अखिलेश यादव द्वारा अपनी पार्टी के घोषणापत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किए जाने के बाद कहा जा रहा है कि भाजपा के घोषणापत्र में बकाया बिजली बिल को लेकर भी घोषणा हो सकती है.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र मंगलवार, आठ फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जारी किये । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना है।
‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ पहले छह फरवरी को जारी होना था लेकिन भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन की वजह से पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया था। ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के लिए 15 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे थे।
उत्तर प्रदेश नंबर-1 ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ थीम पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे। इसके साथ ही कॉल और ई—मेल के माध्यम से भी सुझाव लिए गए थे।
BJP ने गोवा में प्रचार अभियान तेज किया, आज जारी करेगी चुनाव घोषणापत्र
गोवा विधानसभा चुनाव में महज एक सप्ताह बाकी रहने के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अपने शीर्ष नेताओं के साथ प्रचार अभियान तेज कर रही है और इनके अगले कुछ दिनों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने की योजना है। पार्टी आज अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करेगी।
भाजपा ने सोमवार को कहा कि मोदी और शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा राजनाथ सिंह भी 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री यहां से नौ किलोमीटर दूर मापुसा शहर में 10 फरवरी को पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
केवल कांग्रेस ही गोवा में स्थिर सरकार दे सकती है: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी ही गोवा में एक स्थिर सरकार देने के साथ राज्य की प्रगति सुनिश्चित कर सकती है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसे बाहरी इस तटीय राज्य पर शासन नहीं कर सकते क्योंकि उनका मकसद केवल अपना आधार बढ़ाना है। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
उत्तरी गोवा के सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ऐसी अस्थिर सरकार जो लगातार खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, वह स्थिरता प्रदान नहीं कर सकती। प्रियंका गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ”जब तक हमारे पास एक स्थिर सरकार नहीं है, तब तक तरक्की करना असंभव है। लगातार खुद को बचाने का प्रयास कर रही एक अस्थिर सरकार आपको विकास नहीं दे सकती।”