संसद के बजट सत्र की कार्यवाही आज भी जारी है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा की जाएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सुबह 11 बजे जवाब देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कैसे कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और बीते 100 साल में मानव जाति ने इतना बड़ा संकट नहीं देखा है. अभी भी ये संकट नए-नए रूप लेकर आफतें लेकर आ रहा है. पूरी दुनिया इससे काफी ज्यादा जूझ रही है.
Defence corridor is being set up in UP & Tamil Nadu. MoUs are being signed, people from the MSME sector is coming to defence sector. It’s encouraging that people of the country have the ability and they are coming forward to make the country self-reliance in the sector: PM Modi pic.twitter.com/oS8RNYOdwy
— ANI (@ANI) February 8, 2022
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर अहंकार का आरोप लगाया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना में एक कविता भी कही. मोदी ने कहा, ‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाएं, नहीं मानेंगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. जरूरी हुआ तो वो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ देंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईना को भी तोड़ देंगे.’
Live Updates:
– राज्यसभा की कार्यवाही जारी
– कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने पिछले 2 वर्षों में अपरिपक्वता दिखाई है जिसने देश को निराश किया है। हमने देखा है कि कैसे राजनीतिक स्वार्थ के कारण खेल खेले जाते रहे हैं। भारतीय वैक्सीन के खिलाफ अभियान चलाए गए।
– साल 2021 में एक करोड़ 20 लाख लोग ईपीएफओ से जुड़े हैं। ये फार्मल जाब हैं। इनमें से 65 लाख 18 से 25 साल की उम्र के लोग हैं। इन लोगों की पहली बार जाब मार्केट में एंट्री हुई है।
– यूपी और तमिलनाडु में डिफेंस कारिडोर बना रहे हैं, जिस तरह से MSME क्षेत्र के लोग डिफेंस सेक्टर में आ रहे हैं ये उत्साहवर्धक है और दिखाता है कि देश के लोगों में सामर्थ्य है। देश को डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए MSME के लोग बहुत साहस जुटा रहे हैं- पीएम मोदी
– कोरोना के दौरान 5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। ये एक नया रिकार्ड है।
– कोरोना के दौरान बहुत सारी बाधाओं के बावजूद हमने गरीबों और जरूरतमंदों को घर उपलब्ध कराने के लिए काम करना जारी रखा। यह सदन कोरोना के दौरान हमारे स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करता है। यह उन्हें और प्रेरित करेगा।
– आज देश आजादी का अमृत महोत्सव, अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है। राष्ट्र को दिशा देने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। कई नई पहल की गई हैं, जबकि अच्छी पहल जारी है।
– कोरोना महामारी के दौरान हमारे देश के युवाओं ने अपनी पहचान बना कर देश को गौरवान्वित किया है। हमारे युवाओं ने खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई और महामारी के कारण अपने प्रदर्शन को प्रभावित नहीं होने दिया और देश का नाम रोशन किया- पीएम
– पहले लाकडाउन के दौरान काफी विचार-विमर्श और थोड़े साहस के साथ तय हुआ कि गांवों के किसानों को लाकडाउन से छूट दी जाए। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय था, जिसके परिणामस्वरूप महामारी के दौरान भी बंपर उत्पादकता थी।
– इस बात पर चर्चा हुई कि भारत की वजह से दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, लेकिन देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छाशक्ति और अनुशासन के कारण भारत के प्रयासों की दुनिया भर में सराहना हो रही है
– इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों के लिए इतने लंबे कालखंड के लिए मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई, ताकि ऐसी स्थिति कभी पैदा न हो कि उनके घर का चूल्हा न जले। भारत ने ये काम करके दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
– 100 साल में मानव जाति ने इतना बड़ा संकट नहीं देखा। मानव जाति के लिए बड़ा संकट था। ये संकट बहरूपिया है। पूरा देश और दुनिया इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है- पीएम मोदी
– राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी
– भाजपा सांसद महेश पोद्दार ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय पर अत्याचार का मुद्दा उठाया
– आम बजट 2022-23 पर आज से राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत होगी, लोकसभा में इस चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा।
– ग्रामीण विकास और पंचायती राज संबंधी ससंदीय समिति, रेल संबंधी स्थायी समिति और उद्योग संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों में पेश की जाएगी
– अधीनस्थ विधान समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी
– संसद के दोनों सदनों में सभा पटल पर मंत्रालयों और विभागों से संबंधित कई महत्वपूर्ण पत्र रखे जाएंगे
– लोकसभा की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समिति, लोक लेखा समिति और सबआर्डिनेट लेजिस्लेशन समिति की बैठक होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब दे सकते हैं। पीएम मोदी शाम को राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रगति के लिए छोटे किसानों को सशक्त बनाने की जरूरत रेखांकित करते हुए सोमवार को आरोप लगाया था कि देश पर वर्षों तक राज करने वाले एवं महल जैसे घरों में रहने वाले लोग छोटे किसानों के कल्याण की बात करना भूल गए।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘आज विश्व के अर्थजगत के सभी ज्ञाता इस बात को मानते हैं कि भारत ने जिन आर्थिक नीतियों को लेकर इस कोरोना काल में अपने आप को आगे बढ़ाया है, वह दुनिया के लिए अपने आप में एक उदाहरण है।’
विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महल जैसे घरों में रहने के आदी लोग, छोटे किसानों के कल्याण की बात करना भूल गए हैं। भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है और छोटा किसान ही भारत की तरक्की को मजबूत करेगा।’
प्रधानमंत्री ने सवाल किया, ‘छोटे किसानों के प्रति आपको इतनी नफरत क्यो हैं जो आप उनके लिए रोड़े अटकाते रहते हैं। सैकड़ों वर्षों की गुलामी की जो मानसिकता है, उसे आजादी के 75 साल के बाद भी कुछ लोग बदल नहीं पाए। यह गुलामी की मानसिकता किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए बहुत बड़ा संकट होती है।’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने दिल्ली सरकार पर माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों से शहर को छोड़ने के लिए कहने का आरोप लगाया था। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पलटवार किया था।
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रधानमंत्री का यह बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।’