सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। 92 साल की लता मंगेशकर कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती की गई थी लेकिन लगातार उनकी सेहत में उतार चढ़ाव जारी रहा। आज फिर उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
लता मंगेशकर ने निधन पर दो दिनों का राष्ट्रीय शोक, झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा। लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा।
अस्पताल से प्रभु कुंज लाया जाएगा लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पहले अस्पताल से प्रभु कुंज लाया जाएगा। जहां लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद शिवाजी पार्क पर ले जाने की बात चल रही है, हालांकि मंगेशकर परिवार इसपर मीडिया को जानकारी साझा करेंगे। पुणे में लता जी का पैतृक निवास है।