बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण कॉलोनी में बृहस्पतिवार को दिल दहला देने वाली एक घटना अंजाम दिया गया। एक वहशी युवक ने दो नाबालिग बहनों को पांच मंजिले मकान की छत से नीचे फेंक दिया‚ जिससे एक बहन की मौत हो गई‚ जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि गंभीर हालत में दोनों को तुरंत इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया‚ जहां ड़ॉक्टरों ने इलाज के दौरान एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं‚ दूसरी बच्ची की स्थिति नाजुक बताई गयी है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस बीच‚ सूचना मिलने पर पहुंची बहादुरपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को उग्र भीड़़ के चंगुल से मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया। इस बीच‚ भीड़़ में शामिल लोग आरोपी युवक को पुलिस के हवाले नहीं करने की जिद पर अड़़ गये। इस घटना को लेकर इतना गुस्सा था कि पुलिस जब युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी‚ तभी सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। रोड़े़बाजी की इस घटना में बहादुरपुर थाना अध्यक्ष सनोबर खान समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट के पास लगे दो ऑटो को आग के हवाले कर दिया‚ जिससे आसपास के इलाकों में अफरा–तफरी मच गयी। थाने का घेराव‚ पथराव और आगजनी की सूचना मिलने के बाद सिटी एसड़ीओ और सिटी ड़ीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी नंदलाल गुप्ता रामकृष्ण कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर बाजार समिति में फल का कारोबार करते हैं। उनकी दो बेटियां १२ वर्षीय सलोनी कुमारी और १० वर्षीय शालू कुमारी पांच मंजिले मकान की छत पर गीले कपड़े फैलाने गई थी। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक युवक ने दोनों को छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में १० वर्षीय शालू कुमारी की मौके पर मौत हो गई‚ जबकि उसकी बड़ी बहन सलोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। किस कारण से युवक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया‚ यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरे मामले में पूछे जाने पर मौके पर मौजूद सिटी ड़ीएसपी अमित शरण ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया है। ड़ीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम विवेक कुमार विभाकर बताया है‚ जिस का सत्यापन किया जा रहा है। सिटी ड़ीएसपी ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का बात कही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक के पास से एक चाकू बरामद किया है। इससे पहले उसको पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच बचाव कर युवक को अपने कब्जे में लिया और बहादुरपुर थाना ले आई। युवक की पहचान विवेक कुमार के तौर पर हुई है। वह रामकृष्ण नगर कॉलोनी का ही रहने वाला बताया जा रहा है। वह दरभंगा का रहने वाला है और साल 2012 से ही यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। युवक को मानसिक तौर पर विक्षिप्त भी बताया जा रहा है।
मामले में पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के अनुसार लड़कियों को फेंकने वाला लड़का पुलिस कस्टडी में हैं। आरोपी युवक विवेक ने ऐसा क्यों किया? दोनों बहनें उस हॉस्टल में क्या करने गई थीं? इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है। जो लड़की घायल है, उसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। लड़की का बयान लेने के बाद ही घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी।



लोगों द्वारा पथराव किए जाने के बाद बहादुरपुर के थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर खान , दारोगा सूर्यकांत, हवलदार प्रकाश ताप्ती, आरक्षी रवि रंजन, राम अवतार प्रसाद, ड्राइवर सूजन प्रसाद सहित सुल्तानगंज प्रभारी को भी गहरी चोटें आई है। लोगों का आक्रोश इतना जबरदस्त था कि समझाने पहुंची पुलिस पर जमकर पथराव ही नहीं किया गया, बल्कि पुलिस की गाड़ियों सहित कई अन्य वाहनों में भी आग लगा दी। कई पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस की कई टीमें कैंप कर रही हैं।