प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए एक देशवासियों के सामने अपनी बात रखी। ये इस कार्यक्रम का 85वां एपिसोड है। ये इस वर्ष में उनका पहला मन की बात का कार्यक्रम भी है। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ जब इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे की जगह साढ़े ग्यारह बजे किया गया। इसकी एक बड़ी वजह आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथी का होना भी है। ये संयोग ही है कि दोनों ही चीजें आ हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने बापू को नमन करते हुए उनकी बताई राह पर चलने के लिए देशवासियों से अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं।
आपको बता दें कि ये कार्यक्रम ऐसे समय में प्रसारित हो रहा है जब देश में कोरोना महामारी के बावजूद देश की करीब 75 फीसद योग्य आबादी को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है। पीएम मोदी ने इससे पहले देशवासियों से अपील की थी कि वो अपना मैसेज रिकार्ड कर उन्हें भेजें। जिसमें उन्होंने लोगों से जुड़ी कुछ प्रेरक कहानियां और विषयों के संदर्भ में साझा करने को कहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki baat) के इस साल के पहले एपिसोड में आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ का 85वां एपिसोड आकाशवाणी (All india Radio) और दूरदर्शन (Doordarshan) के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी सुबह 11.30 बजे प्रसारित किया जाएगा. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, इस महीने की मन की बात, जो 30 तारीख को होगी, गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके स्मरण के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. यह पहली बार आधे घंटे लेट शुरू होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी को लोगों से इसको लेकर विचार साझा करने के लिए कहा था। इसमें लोगों ने अपने अलग-अलग विचार भेजे थे। कयास लगाए जा रहे हैं है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम महात्मा गांधी पर भी केंद्रित होगा और इसमें वह बापू से संबंधित जवाब पर ही ध्यान देंगे। साथ ही वैश्विक पटल पर लगातार बदलते भारत पर भी पीएम मोदी बात कर सकते हैं।
बता दें, 30 जनवरी को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम में खुद में सबसे खास होगा क्योंकि ये इस साल का पहला कार्यक्रम होगा। पहला कार्यक्रम होने के चलते भारतीय जनता पार्टी भी इसके ऊपर पूरा ध्यान दे रही है और हर तरीके से इसे खास बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। आखिरी बार 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम किया था, इसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर की थी और देशवासियों से सुरक्षित रहने की अपील की थी।