महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ने गांधी जी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम और चश्मे वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारी थी। इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/q084iDfyMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2022
वहीं दूसरी ओर राहुल पर मानहानि से जुड़े एक मुकदमे की सुनवाई 5 फरवरी से शुरू होने वाली है। फैसला आने तक सुनवाई रोजाना होगी। यह मुकदमा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 में ठाणे जिला अदालत में दायर किया था। केस से जुड़ा यह आदेश भिवंडी में सिविल कोर्ट के जज और प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जे वी पालीवाल ने दिया है।
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
“When I despair, I remember that all through history the way of truth and love have always won. There have been tyrants and murderers, and for a time they can seem invincible but in the end, they always fall. Think of it always.”
– Mahatma Gandhi pic.twitter.com/3EOG59IljW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/NDECD11CQ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2022
दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/DK3Mj6NoTI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2022