मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के दौरान शराबबंदी और नशाबंदी पर अपने एक लोकगीत से मशहूर हुई लोक गायिका इंदु देवी शुक्रवार को उस समय अवाक रह गईं जब मुजफ्फरपुर के सकरी में उनके घर पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अचानक दस्तक दी और उनसे मुलाकात की। श्री हुसैन को अपने घर पर देखकर इंदु देवी के आंसू छलक पडे। इंदु देवी ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मंत्री उनकी कुटिया पर आएंगे और एक बडे भाई की तरह उनसे मिलकर उनके हाथ की बनी चाय भी पीएंगे। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शराबबंदी और नशाबंदी अभियान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का स्वच्छ समाज का सपना साकार हो रहा है और लोक गायिका इंदु देवी अपने गीत से समाज में जागरूकता फैलाकर नए बिहार के निर्माण में बडी भूमिका निभा रही हैं। इंदु देवी की गरीबी से सैयद शाहनवाज हुसैन भी भावुक हुए। उद्योग मंत्री ने वहीं से जिलाधिकारी को फोन कर इंदिरा आवास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही इंदु देवी के बेटे की बेहतर पढाई के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था कर दी। शाहनवाज हुसैन को इंदु देवी ने वो लोकगीत भी सुनाया जिससे इंदु देवी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही हैं।
जाति समीकरण और ऑपरेशन सिंदूर के भरोशे क्या एनडीए मारेगी बाजी!
बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा अपनी रणनीति भी तय कर चुकी है. कोई सत्ता...