रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली को लेकर अभ्यर्थियों के आह्वान पर शुक्रवार को बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा। ‘बिहार बंद’ में छात्र नदारद दिखे‚ लेकिन राजनीतिक दलों की सक्रियता अधिक रही। विपक्षी दलों के समर्थकों में दरभंगा‚ भागलपुर व सुपौल में ट्रेनों का परिचालन बाधित किया।
प्रदर्शन में शामिल माले विधायक महबूब आलम व संदीप सौरभ समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। राज्यव्यापी बंद को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा के चाक–चौबंद प्रबंध किये गये थे। राजधानी पटना समेत सभी जिलों के संवेदनशील एवं सार्वजनिक स्थलों के साथ ही प्रमुख चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चप्पे–चप्पे पर पुलिस के जवान सुबह से ही नजर रख रहे थे। रेलवे को किसी तरह की क्षति न हो‚ इसके लिए सभी स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के सथ ही स्थानीय पुलिस भी चौकस नजर आ रही थी। राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाके में अभ्यर्थियों के समर्थन में बंद का आह्वान करते हुए राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। पटना के नौबतपुर और दानापुर अनुमंडल के नासरीगंज में कार्यकर्ताओं ने टायर ट्यूब जलाकर पटना‚ दीघा‚ दानापुर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जाम के कारण दानापुर के सड़कों पर लोगों को आने–जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर टायर जलाकर वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी।
पूरे राज्य में 138 बंद समर्थक हिरासत में
पटना में डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और विधायक संदीप सौरभ को हिरासत में लिया गया. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक पूरे राज्य में 138 बंद समर्थक हिरासत में लिये गये. इनमे सबसे अधिक वैशाली जिले में 131 और पटना में सात लोग शामिल है. बंद समर्थकों ने कई घंटों तक डाकबंगला चौराहे को जाम रखा.
जानें कहां क्या हुआ…
- बाढ़ : साढ़े चार घंटे तक ट्रैक को रखा जाम. पुलिस व छात्रों में झड़प अन्य पांच स्टेशनों पर भी ट्रेन रोकी.
- मसौढ़ी : बंद समर्थकों ने बंद करायी दुकाने, निकाला जुलूस.
- गोपालगंज : डुमरिया पुल से परिचालन ठप रहा, एसएच 90 पर टायर जलाकर पदर्शन किया.
- छपरा : एनएच 19 पर पटटीपुल से डुमरी बुजुर्ग तक वाहनों की लंबी कतारें. ट्रेन रोकने का प्रयास किया.
- बेगूसराय : एनएच 31 व 28 पर आवागमन ठप कर दिया
बक्सर-पटना फोरलेन को भी जाम रहा
- बक्सर : बक्सर-पटना फोरलेन को भी जाम किया.
- बिहारशरीफ : पतासंग के पास सरमेरा-बिहटा स्टेट हाइवे-78 को कुछ देर तक जाम किया.
- आरा : आरा-पटना सड़क को घंटो जाम रखा. बाद में स्टेशन पर धरना. दिया और सभा की.
- हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मार्ग को कई जगहों पर टायर जलाकर जाम कर दिया.
- जहानाबाद : सड़कों पर परिचालन बाधित रहा. एनएच 83 जाम किया.
- गया : दो मुहान के पास गया-डोभी रोड किया जाम.